फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए बॉलिवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बुधवार को जयपुर पहुंच गईं. दीपिका पादुकोण पिछली बार फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की शूटिंग के लिए जयपुर गई थी.
गौरतलब है कि फरवरी से फिल्म की शूटिंग जयपुर के आसपास की लोकेशन पर हो रही है. शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह घायल हो गए थे जिस वजह से शूटिंग रुक गई थी.
फिल्म बाजीराव मस्तानी में दीपिका का अहम रोल है , फिल्म में वो बाजीराव पेशवा (रणवीर सिंह ) की दूसरी पत्नी मस्तानी का किरदार करते हुए नजर आएंगी. इससे पहले दीपिका और रणवीर की जोड़ी फिल्म 'गोलियों की रासलीला' रामलीला में अपना हुनर दिखा चुकी है.