scorecardresearch
 

दीप‍िका नहीं करेंगी व‍िशाल की 'सपना दीदी' में काम, इरफान हैं वजह?

दीप‍िका पादुकोण ने डायरेक्टर व‍िशाल भारद्वाज की फिल्म से किया किनारा, लौटाया साइन‍िंग अमाउंट.

Advertisement
X
दीप‍िका पादुकोण
दीप‍िका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण 'पद्मावत' के बाद इरफान खान के साथ फिल्म सपना दीदी में नजर आने वाली थीं. इस फिल्म को व‍िशाल भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन फिल्म को लंबे वक्त के लिए टाल द‍िया गया है. डीएन की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक व‍िशाल ने फिल्म के लिए जो साइन‍िंग अमाउंट दीप‍िका को द‍िया था वो एक्ट्रेस ने वापस कर द‍िया है.

दीप‍िका के साइन‍िंग अमाउंट लौटाने की वजह इरफान खान और पर्सनल कमिटमेंट हैं. दरअसल इरफान अपनी बीमारी का लंदन में इलाज कर रहे हैं. र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक एक्टर को पूरी तरह से ठीक होने लंबा समय लगेगा. दूसरी तरफ नवंबर में दीप‍िका की शादी होने की खबरें जोरों पर हैं. ऐसे में दीप‍िका के लिए फिल्म को टाइम दे पाना मुश्किल होगा. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक दीपिका ने व‍िशाल से कहते हुए साइन‍िंग अमाउंट वापस किया है, जब इरफान वापस आएंगे वो तब साथ काम करेंगी. फिल्म की जब तक कोई डेट सामने नहीं आती तब त‍क साइन‍िंग अमाउंट रखना दीप‍िका को ठीक नहीं लगा.

Advertisement

फिलहाल दीप‍िका-रणवीर इन द‍िनों शादी की तैयार‍ियों में बिजी हैं. दूसरी तरफ इरफान की तब‍ियत में सुधार की खबरें आ रही हैं. ऐसे फिल्म पीकू के बाद दीप‍िका-इरफान खान को साथ देखने का इंतजार फैंस को जरूर होगा.

Advertisement
Advertisement