scorecardresearch
 

सिनेमा तक पहुंचा सियासी उफान, दीपिका बनाम कंगना-अनुपम बनाम नसीर, छिड़ी जुबानी जंग

दीपिका पादुकोण के JNU जाने की बात को लेकर कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय दी तो वहीं बहुत से बॉलीवुड स्टार्स ने भी उनके बारे में बात की है. अब इसी के चलते बॉलीवुड के स्टार्स के बीच जंग छिड़ गई है.

Advertisement
X
नसीरुद्दीन शाह-कंगना रनौत
नसीरुद्दीन शाह-कंगना रनौत

Advertisement

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देशभर में बहस जारी है और ये बहस अब बॉलीवुड स्टार्स के बीच भी हो रही है. धीरे-धीरे बॉलीवुड के स्टार्स भी इस मामले में अपनी राय दे रहे हैं. इसी के चलते अब बॉलीवुड में भी बड़े-बड़े स्टार्स एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए हैं. दीपिका पादुकोण के JNU जाने से लेकर अनुपम खेर के राजनीति को लेकर अपने विचार व्यक्त करने तक सबकुछ लोगों की नजरों में आया है. ऐसे में अब दो और सितारे सामने आ गए हैं.

जैसा कि सभी को पता है एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण JNU में हुए अटैक के बाद यूनिवर्सिटी में अपना सपोर्ट दिखाने गई थीं. दीपिका को JNU में देखने के बाद लोगों में गुस्सा भर गया और उन्होंने इसे फिल्म छपाक के प्रमोशन का हिस्सा बताया. इतना ही नहीं दीपिका की फिल्म छपाक को बॉयकॉट करने और दीपिका को ब्रांड्स के ऑफर न मिलने की बात भी सामने आई.

Advertisement

दीपिका के खिलाफ कंगना

दीपिका पादुकोण को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय दी तो वहीं बहुत से बॉलीवुड स्टार्स ने भी उनके बारे में बात की. ऐसे में अपनी फिल्म पंगा का प्रमोशन कर रहीं कंगना रनौत ने भी दीपिका की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) जाने की बात पर प्रतिक्रिया दी. कंगना पूरी तरह से दीपिका के खिलाफ खड़ी नजर आईं.

कंगना ने कहा कि उनका मानना है कि दीपिका को 'टुकड़े टुकड़े' गैंग के साथ खड़ा नहीं होना चाहिए था. उन्होंने कहा कि दीपिका को पता है कि उन्होंने क्या किया है और उन्होंने लोकतंत्र की सीमा में रहकर ऐसा किया है. कंगना के मुताबिक अगर उनके पास चॉइस होती तो वे JNU का समर्थन कभी ना करतीं.

और पढ़ें: रणबीर-आलिया ने प्लान की ऋषि-नीतू की एनिवर्सरी पर ग्रैंड पार्टी, इस वजह से हुई कैंसिल

नसीरुद्दीन ने किया सपोर्ट

वहीं बॉलीवुड के सीनियर एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में CAA के बारे में बात की. ऐसे में नसीरुद्दीन ने दीपिका पादुकोण के JNU जाने की बात को 'बहादुरी' बताया. उन्होंने कहा, 'आपको दीपिका जैसी लड़की की बहादुरी की दाद देनी होगी जिन्होंने टॉप पर होते ऐसा कदम उठाया. ये देखते हुए कि उनके पास खोने के लिए बहुत कुछ है.'

Advertisement

नसीर ने आगे कहा, 'अब हमें देखना है कि दीपिका इसे आगे कहां लेकर जाती हैं. हां, कुछ ब्रांड्स उनका साथ छोड़ देंगे. क्या उससे दीपिका का कुछ बिगड़ेगा? क्या उनकी पॉपुलैरिटी कम होगी? क्या इससे उनकी सुंदरता पर कोई असर पड़ेगा? ये सब कुछ आज नहीं तो कल ठीक हो जाएगा. फिल्म इंडस्ट्री का एक ही भगवान है और वो है पैसा.'

इसके आगे नसीरुद्दीन शाह ने एक्टर अनुपम खेर को घेरे में लिया. फिल्म अ वेडनेसडे में अनुपम के साथ काम कर चुके नसीरुद्दीन ने कहा, 'मैं ट्विटर का इस्तेमाल नहीं करता लेकिन अनुपम खेर जैसे लोग अपने विचार खुलकर रखते हैं. मुझे नहीं लगता कि उनकी बातों को गंभीरता से लिया चाहिए. वो एक जोकर हैं. एनएफडी और एफटीआईआई से उनका कोई भी समकालीन उनकी चाटुकारिता की प्रकृति के बारे में बता सकता है. ये उनके खून में है, इसका कुछ नहीं हो सकता.'

और पढ़ें: पुरानी है नसीरुद्दीन शाह-अनुपम खेर की दुश्मनी, पहले भी इन मामलों में हो चुकी है बहस

अनुपम का जवाब

नसीर की इस बात का जवाब अनुपम खेर ने नम्र लहजे और कड़े शब्दों में दिया. अनुपम ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जनाब नसीरुद्दिन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैगाम. वो मुझसे बड़े है. उम्र में भी और तजुर्बे में भी. मै हमेशा से उनकी कला की इज्जत करता आया हूं और करता रहूंगा. पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत जरूरी होता. ये है मेरा जवाब.

Advertisement

अनुपम ने वीडियो में कहा, 'नसीरुद्दीन शाह साहब मेरे बारे में दिया हुआ आपका इंटरव्यू देखा. मेरे बारे में आपने बातें कहीं कि मैं जोकर हूं, मुझे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, मैं चापलूसी करता हू, ये मेरे खूब में है वगैराह वगैराह. हालांकि मैंने कभी भी आपके बारे में कुछ बुरा नहीं कहा था लेकिन अब बोलूंगा. इतना कुछ हासिल करने के बाद आपने अपनी पूरी जिंदगी हताशा में गुजारी. अगर आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं तो मेरा विश्वास है कि मैं फिर सही कंपनी में हूं.'

उन्होंने आगे कहा, 'इनमें से किसी ने भी आपके बयान को गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वर्षों से जिन पदार्थों का सेवन आप कर रहे हैं यह उस ही का नतीजा है. आप सही और गलत के बीच अंतर नहीं जानते हैं और आपको पता है कि मेरे खून में क्या है? हिंदुस्तान है. इसे समझें.'

अब बॉलीवुड के इन बड़े स्टार्स के बीच छिड़ी ये जंग कितनी आगे जाएगी, ये देखने वाली बात है.

Advertisement
Advertisement