scorecardresearch
 

दीपिका मांगे 'यह जवानी है दीवानी' वाला चश्मा

दीपिका पादुकोण की 'यह जवानी है दीवानी' ने सात दिन में 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे पहले इस साल 'रेस-2' सौ करोड़ रु. के क्लब में शामिल हुई थी. अब दीपिका चाहती हैं कि नैना तलवार ने जो चश्मा पहना था, वे उन्हे अपने पास रखना चाहती हैं.

Advertisement
X

दीपिका पादुकोण की 'यह जवानी है दीवानी' ने सात दिन में 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया है. खास यह कि इस साल उनकी यह दूसरी सौ करोड़ी फिल्म है, इससे पहले 'रेस-2' सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी.

Advertisement

न सिर्फ रणबीर कपूर के साथ उनकी कैमिस्ट्री बल्कि उनकी आंखों पर चढ़े चश्मे भी भरपूर सुर्खियां लूट रहे हैं. हमें खबर मिली है कि दीपिका खुद को नैना तलवार के कैरेक्टर के करीब पाती हैं, और वे इन ग्लासेस को बतौर सोवेनियर अपने पास रखना चाहती हैं.

जब दीपिका से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'नैना मेरे लिए स्पेशल कैरेक्टर है. ग्लासेस ने मुझे उस रोल को निभाने में मदद की. मैं याद के तौर पर इन्हें अपने पास रखना चाहूंगी.' दीपिका के करीबी सूत्र बताते हैं कि दीपिका ने फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर से इन ग्लासेस को भेजने के लिए कहा था. 'वे इस कैरेक्टर को लेकर इमोशनल हैं और ग्लासेस इसका अहम हिस्सा हैं.

यही नहीं, लोग उन्हें चश्मिश कहकर बुलाते थे.' फिलहाल यह चश्मा धर्मा प्रोडक्शन की टीम के पास है, लेकिन करण उन्हें इसे दीपिका को भेजने के लिए कह चुके हैं. सूत्र कहते हैं, 'उन्होंने अन्य किसी फिल्म में चश्मा नहीं पहना है, तो वे इसे बतौर सोवेनियर अपने पास रखना चाहती हैं. उन्हें इस बात की राहत है कि दर्शकों ने उनके चश्मे वाले लुक को पसंद किया.'

Advertisement
Advertisement