scorecardresearch
 

दीपिका के घायल करेजवा

अपनी नई फिल्म लव आजकल की कामयाबी से खुश दीपिका पादुकोण इस बात से झुंझलाई हुई हैं कि वे जब वी मेट फिल्म की हीरोइन करीना कपूर जैसा काम नहीं कर पाईं.

Advertisement
X

{mosimage}अपनी नई फिल्म लव आजकल की कामयाबी से खुश दीपिका पादुकोण इस बात से झुंझलाई हुई हैं कि वे जब वी मेट फिल्म की हीरोइन करीना कपूर जैसा काम नहीं कर पाईं.

करीना की शरारत!
दरअसल यहीं से दीपिका को इस बात का असली क्लू मिला और वे जान गईं कि इन बातों का कनेक्शन कहां से है. इन बातों को करीना की शरारत बताया जा रहा है जो दीपिका के इस ताने को नहीं भूलीं कि फिल्म की हीरोइन न होने के चलते उन्हें ज्‍यादा नहीं बोलना चाहिए. मतलब करेजवा घायल है.

Advertisement
Advertisement