जाने माने एक्टर विन डीजल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर आने वाली फिल्म 'XXX: The Return Of Xander Cage' के सेट से कई
तस्वीरें शेयर की हैं. इस फिल्म से बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण भी हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम'
की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोटो में विन को बिकनी पहने हुई एक लड़की के साथ मोटरबाइक पर बैठे देखा जा रहा है. विन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,
'साउंड स्टेज पर पहला दिन...Xander'
एक दूसरी फोटो में विन को फिल्म की टीम के साथ सेट पर मस्ती करते हुए देखा जा रहा है.
इस फिल्म के लिए दीपिका खुद को तैयार कर रही हैं. वह भी जिम में वर्कआउट करते हुए फोटो और वीडियो लगातार साझा कर रह रही हैं. हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम पर ऐसे कई वीडियो पोस्ट किए हैं.
बता दें कि फिल्म 'XXX: The Return Of Xander Cage' 2017 में रिलीज होगी.