बालीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अखिरकार 'AIB' के खिलाफ आवाज उठाई है.
आमिर ने खुलकर अपनी राय देते हुए कहा कि 'AIB' शो एक सभ्य समाज का हनन है. जो लोगों के व्यवहार और उनकी मानसिकता पर गलत असर डाल रहा है. आमिर खान ने कहा, 'मैं शुरुआत से ही इस शो के खिलाफ था. करन जौहर और अर्जुन कपूर का यह शो मुझे बिलकुल भी फनी नहीं लगा. बकायदा मुझे यह बेहद हिंसात्मक लगा.' एक इवेंट के दौरान आमिर ने यह बात कही. आमिर बोले, 'अगर वे मुझे हंसाना चाहते है तो वे एक अच्छा शो बनाए. जिसमें लोगों की इंसल्ट नहीं की गई हो और ना ही गलत भाषा का इस्तेमाल हो. तब मैं इसे एंजॉय भी करूंगा.'
आमिर खान ने कहा,' मैं बोलने की आजादी के पक्ष में हूं और इसमें कुछ भी गलत नही है. लेकिन मैं हिंसा का साथ कभी नहीं दूंगा. और हिंसा केवल मारपीट करने से ही नहीं होती. किसी के रंग, शरीर और सेक्शुएलिटी का मजाक उड़ाना भी हिंसा है. भले ही यह शो यंगस्टर्स में पॉपुलर रहा हो लेकिन इसके नतीजे बुरे हो सकते हैं.