scorecardresearch
 

AIB रोस्‍ट जैसे हिंसात्‍मक शो से मैं बेहद आहत हूं: आमिर खान

बालीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अखिरकार 'AIB' के खिलाफ आवाज उठाई है.

Advertisement
X
Aamir khan
Aamir khan

बालीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी अखिरकार 'AIB' के खिलाफ आवाज उठाई है.

Advertisement

आमिर ने खुलकर अपनी राय देते हुए कहा कि 'AIB' शो एक सभ्य समाज का हनन है. जो लोगों के व्यवहार और उनकी मानसिकता पर गलत असर डाल रहा है. आमिर खान ने कहा, 'मैं शुरुआत से ही इस शो के खिलाफ था. करन जौहर और अर्जुन कपूर का यह शो मुझे बिलकुल भी फनी नहीं लगा. बकायदा मुझे यह बेहद हिंसात्मक लगा.' एक इवेंट के दौरान आमिर ने यह बात कही. आमिर बोले, 'अगर वे मुझे हंसाना चाहते है तो वे एक अच्छा शो बनाए. जिसमें लोगों की इंसल्ट नहीं की गई हो और ना ही गलत भाषा का इस्तेमाल हो. तब मैं इसे एंजॉय भी करूंगा.'

आमिर खान ने कहा,' मैं बोलने की आजादी के पक्ष में हूं और इसमें कुछ भी गलत नही है. लेकिन मैं हिंसा का साथ कभी नहीं दूंगा. और हिंसा केवल मारपीट करने से ही नहीं होती. किसी के रंग, शरीर और सेक्शुएलिटी का मजाक उड़ाना भी हिंसा है. भले ही यह शो यंगस्टर्स में पॉपुलर रहा हो लेकिन इसके नतीजे बुरे हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement