गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से एक्टर इंदर कुमार का निधन हो गया था. इंदर सिर्फ 43 साल के थे और उनकी मौत से काफी लोग सकते में हैं.
इंदर की मौत से शॉक्ड एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने BombayTimes से कहा- ओह माय गॉड! यह बहुत शॉकिंग है. मैंने कुछ दिनों पहले ही उनसे बात की थी. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं.
वो बहुत अच्छे इंसान थे और शानदार एक्टर भी थे. मैं उनसे फिल्म 'ये दूरियां' की शूटिंग के दौरान मिली थी. वो बहुत प्रोफेशनल थे. मैं आदित्य के केरेक्टर के लिए किसी की तलाश में थी, तब सलमान खान ने उनका नाम मुझे सुझाया था.
'खल्लास गर्ल' को डेट कर चुके हैं इंदर कुमार, डेथ पर किया ये खुलासा
इंदर की जिदंगी विवादों से भी घिरी थी. उनके पास घर नहीं था. दीपशिखा ने आगे बताया- वो अक्सर मेरे घर आते थे. वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. काम भी उनके पास कम था. मैं उन्हें पॉजिटिव रहने के लिए कहती थी. मैं उनकी पत्नी से भी क्लोज हूं. वो अपनी बेटी से बहुत प्यार करते थे. मैं अभी भी शॉक में हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिवार को ताकत दें.
इसके पहले इंदर की एक्स गर्लफ्रेंड ईशा कोपिकर ने Bombay Times.com से बात करते हुए कहा था- मुझे अभी इस बारे में पता चला है. मैं इस खबर से बहुत दुखी हूं. इंदर की उम्र बहुत कम थी. वो सिर्फ 43 साल के थे. उनकी पत्नी और एक बच्ची है. मुझे उनके परिवार के लिए बहुत बुरा लग रहा है.
रेप के आरोप के बाद डिप्रेशन में थे इंदर, सलमान ने ऐसे की थी मदद
इंदर में एक अच्छा एक्टर बनने की प्रतिभा थी. लेकिन कुछ आदतों की वजह से उन्होंने सब गंवा दिया. अगर वो थोड़े सजग रहते तो उनके साथ ये सब न हुआ होता और आज वो हमारे साथ होते.
हमें हमेशा पेरेंट्स, भाई-बहन, अपने पार्टनर्स के बारे में सोचना चाहिए. इंदर की लाइफ उतार-चढ़ाव से भरी थी. उसमें टॉप पर जाने की काबिलियत थी, लेकिन उसने मौके को हाथ से जाने दिया.