आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है. तुम्हारे पास क्या है? ऐसे एक नहीं बल्कि हजारों डायलॉग हैं जो आज बच्चे-बच्चे को मुंह जुबानी याद हैं. 1975 का वो वक्त जब हर कोई अमिताभ जैसा बनना चाहता था. वही कपड़े, वही हेयरस्टाइल, वैसी ही कार और वही अंदाज- हर कोई बिग बी को कॉपी करता था. स्मगलिंग कर रहा हो या कोई और काला धंधा, लेकिन अमिताभ फिर भी हीरो था. 40 साल गुजर गए, लेकिन न तो 'दीवार' फिल्म की यादें कमजोर हुई और न ही बच्चन साहब की पर्सेनैलिटी में कोई कमी आई.
बुधवार को इस लीजेंड सुपरहिट फिल्म ने अपने 40 साल पूरे किए. इस मौके पर बिग बी ने स्क्रिप्टराइटर सलीम खान और जावेद अख्तर को याद करते हुए धन्यवाद कहा. अमिताभ बच्चन जो कि अभी 72 साल पूरे कर चुके हैं, इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन बनकर उभरे थे. बिग बी ने उस वक्त को याद करते हुए सलीम जावेद की परफेक्ट स्क्रिप्ट के लिए टि्वटर पर ट्वीट भी किया. अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में शशि कपूर, परवीन बॉबी और नीतू कपूर के भी दमदार रोल थे. शमिताभ, पीकू और वजीर बिग बी की आने वाली फिल्में हैं जिन्में उनका जादू फिर देखने को मिलेगा.