scorecardresearch
 

'पीके' की डांसिग कार में मिले भगवान, देखें फिल्म की डिलीट की गई वीडियो

क्या आपको पता है फिल्म 'पीके' में डांसिग कार में कौन था? , क्या आपने फिल्म में जग्गू और सरफराज का रेन डांस देखा और क्या आपने जग्गू को फिल्म में पीके को प्यार क्या होता है यह समझाते देखा? नहीं ना.

Advertisement
X
Aamir khan
Aamir khan

क्या आपको पता है फिल्म 'पीके' में डांसिग कार में कौन था, क्या आपने फिल्म में जग्गू और सरफराज का रेन डांस देखा और क्या आपने जग्गू को फिल्म में 'पीके' को प्यार क्या होता है यह समझाते देखा?  नहीं ना.

Advertisement

क्योंकि फिल्म में यह सीन्स डिलीट कर दिए गए थे. इन सीन्स की वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट की गई है. इस वीडियो में यह वे सारे सीन मौजूद हैं जिसमें पीके को डांसिग कार में भगवान मिलते हैं और जग्गू 'पीके' के बारे में सरफराज को बताते हुए रेन डांस करती है.

देखें फिल्म पीके के डिलीट किए गए सीन्स की वीडियो:

राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'पीके' ने दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई दर्ज करवाई थी. 'पीके' ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई. इस फिल्म को लेकर कई धार्मिक संगठानों ने विरोध भी लेकिन बावजूद इसके इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा.

Advertisement
Advertisement