scorecardresearch
 

दिल्ली-6 को पूरे हुए 10 साल, अभिषेक बच्चन ने लिखी ये पोस्ट

10 साल पहले 20 फरवरी 2009 के दिन अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर स्टारर फिल्म दिल्ली-6 रिलीज हुई थी. फिल्म 10 साल पूरे होने के मौके पर अभिषेक ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मोशन पोस्टर रिलीज किया है.

Advertisement
X
अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर
अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर

Advertisement

10 साल पहले 20 फरवरी 2009 के दिन अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर स्टारर फिल्म दिल्ली-6 रिलीज हुई थी. फिल्म 10 साल पूरे होने के मौके पर अभिषेक ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मोशन पोस्टर रिलीज किया है. कैप्शन में अभिषेक ने लिखा, "10 साल हो गए हैं. यकीन करना मुश्किल है. इस फिल्म को शूट करते हुए मैंने क्या शानदार वक्त बिताया था. क्या गजब की कास्ट और क्रू थे."

अभिषेक ने लिखा, "मेरे पसंदीदा साउंड ट्रैक्स में से एक, जिसे मैं आज भी रोजाना सुनता हूं. एक सुनहरे दिल और आत्मा वाली फिल्म जिसके जरिए बहुत ही मार्मिक संदेश दिया गया था. शुक्रिया राकेश ओमप्रकाश मेहरा जी मुझे अपने इस नगीने का हिस्सा बनने देने के लिए." बता दें कि दिल्ली-6 को राकेश ओमप्रकाश मेहरा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में गिना जाता है.

Advertisement

View this post on Instagram

10 years! Hard to believe. What a wonderful time I had shooting this film. Such a powerful and fun cast and crew. One of my favourite soundtracks, that I still listen to regularly. A film with a heart and soul of gold and also a very poignant message. Thank you @rakeyshommehra for allowing me to be a part of this gem. To the entire cast- @sonamkapoor, Chintu uncle, Waheeda aunty, Om Ji, Divya, Atul, Aditi, Vijay, Prem uncle, Supriya Ji, Pawan Ji, Deepak, Tanvi, K K Raina Ji, Sheeba, Akhilendra, Geeta Bisht, Daya, Raghuvir Ji, Cyrus, Vinayak, Hussan and @amitabhbachchan. Binod Pradhan Ji, Nakul Kamte, Prasoon Joshi, @arrahman, Bharthi, Kamlesh Panday Ji, Arjun Bhasin, Samir da. Thank you! Time for a reunion. #10yrsOfDelhi6 Oops... I forgot to thank - #Masakali

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी. कहानी एक NRI लड़के की थी जो अपनी दादी मां के बीमार होने पर देश वापस आ जाता है और अपने ही मोहल्ले के मंदिर-मस्जिद के फसाद में पड़ जाता है. अभिषेक साल 2018 में फिल्म मनमर्जियां में काम करते नजर आए थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.

Advertisement

View this post on Instagram

#DabbooRatnaniCalendar @dabbooratnani @manishadratnani

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

अभिषेक साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से शुरुआत की थी. पिछले कुछ सालों में उन्होंने फिल्मों में बहुत ज्यादा काम नहीं किया है मगर ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपने तमिल डेब्यू के लिए तैयार हैं. कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 से वे पहली बार किसी तमिल फिल्म में काम करते हुए नजर आएंगे. खबर है कि इंडियन 2 में उन्हें एक पावरफुल रोल मिला है. साल 2018 में उनकी फिल्म मनमर्जियां रिलीज हुई थी.

View this post on Instagram

#FlashbackFriday During a press conference while we were on the "Unforgettable Tour" back in 2008. Think this was in Atlantic City. #TheMrs.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

Advertisement
Advertisement