फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' के आपत्तजिनक ट्रेलर के रिलीज के बाद यह फिल्म लगातार विवादों में बनी हुई है. हाल ही में इस फिल्म के खिलाफ अर्जी दायर करने के बाद दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने इस फिल्म पर रोक लगा दी है.
इस फिल्म के खिलाफ दायर की गई याचिका में लिखा गया है कि इस फिल्म में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. इस याचिका के मद्देनजर तीसहजारी कोर्ट ने मंगलवार को फिलहाल इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है. इस फिल्म में एक्टर सनी देओल , रवि किशन और साक्षी तंवर अहम किरदार अदा कर रहे हैं.
इसके अलावा इस फिल्म के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. यही नहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने भी इस फिल्म की झलकियों को लेकर सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी किया है.
'मोहल्ला अस्सी' काशीनाथ सिंह के हिंदी उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित है. फिल्म के लीक हुए ट्रेलर में भगवान शिव का भेष धरे एक व्यक्ति को गाली देते दिखाया गया है. हालांकि फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा था कि उनकी फिल्म का गलत प्रचार करने की कोशिश की जा रही है.