देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल की आंधी चल पड़ी है. चुनाव परिणाम जैसे-जैसे सामने आ रहे हैं ये साफ होता जा रहा है कि सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पक्ष में जबरदस्त लहर थी जो अब वोटों में तब्दील होती दिख रही है. आम आदमी पार्टी की रुझानों में दिख रही इस बंपर जीत से एंटरटेंटमेंट जगत से जुड़े लोग भी खासा खुश नजर आ रहे हैं. सिंगर विशाल ददलानी के ट्वीट के बाद फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान का भी ट्वीट सामने आ गया है.
Delhi Election Results 2020: हार सामने देख भी 3.30 बजे की रट नहीं छोड़ रहे मनोज तिवारी
बीजेपी ने बाटने की राजनीति की- केआरके
हमेशा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों बटोरने वाले केआरके ने इस बार भी बीजेपी पर तंज कसना नहीं भूला है. उन्होंने बीजेपी को मिल रही करारी हार पर चुटकी ली है. वो ट्वीट करते हैं ' दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी के हर बड़े नेता ने खूब प्रचार किया, लेकिन फिर भी वो हार रहे हैं. बीजेपी ने नफरत और धर्म के नाम पर बाटने की राजनीति की. उन्होंने लोगों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का हिस्सा बताया, देशद्रोही तक कह दिया. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को इन लोगों आतंकवादी तक कह डाला. लेकिन इस सब के बावजूद भी दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को वोट दिया और अमित शाह एंड कंपनी को बुरी तरह नकार दिया'.
#BJP has lost #DelhiPolls2020 while each n every #BJP politician did campaign in Delhi n used foul language to divide Ppl by religion. They called ppl #TukdeTukdeGang n #Deshdrohi! They even called #Kejriwal terrorist. But ppl have given votes to Kejriwal n rejected Amit Shah&Co.
— KRK (@kamaalrkhan) February 11, 2020
विशाल ददलानी ने भी किया था ट्वीट
वैसे केआरके से पहले सिंगर विशाल ददलानी ने भी आम आदमी पार्टी के पक्ष में ट्वीट किया था. उन्होंने भी आप की जीत पर खुशी जताई थी. उन्होंने कहा था कि जो भी इस देश के लिए अच्छा होगा, वहीं होगा.
Haare toh mehnat karenge,
Jeete toh aur mehnat karenge.
Not watching the counting. Too stressful. Will be back post-result. May whatever is best for India, happen.#AAP brothers & sisters, when we win today, stay humble, stay grounded. Jai Hind.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 11, 2020
अब केआरके और विशाल के ट्वीट साफ दिखा रहे हैं कि एंटरटेंमेंट जगत का एक बड़ा तबका केजरीवाल की राजनीति को पसंद करता है.
Delhi Election Result: दिल्ली के चुनावी रण में किसका होगा 'मंगल', AAP या BJP, फैसला कल
अब इस बात में तो कोई दो राय नहीं कि दिल्ली विधानसभ चुनाव में आम आदमी पार्टी अप्रत्याशित जीत की तरफ अग्रसर हो रही है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के खेमे उदासी साफ महसूस की जा सकती है.