scorecardresearch
 

दिल्ली की अदिति आर्या बनीं मिस इंडिया

दिल्ली यूनिवर्सिटी की अदिति आर्या इस साल की मिस इंडिया चुनी गई हैं. मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो में हुई प्रतियोगिता में पहली रनर अप रहीं मुंबई की आफ्रीन रेचल वाज. दूसरे रनर अप का ताज लखनऊ के आईटी कॉलेज से पढ़ाई करने वाली वर्तिका सिंह के नाम रहा.

Advertisement
X

दिल्ली यूनिवर्सिटी की अदिति आर्या इस साल की मिस इंडिया चुनी गई हैं. मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो में हुई प्रतियोगिता में पहली रनर अप रहीं मुंबई की आफ्रीन रेचल वाज. दूसरे रनर अप का ताज लखनऊ के आईटी कॉलेज से पढ़ाई करने वाली वर्तिका सिंह के नाम रहा.

Advertisement

शनिवार को हुई इस प्रतियोगिता में करीना कपूर और शाहिद कपूर ने परफॉर्म किया. इनके अलावा कार्यक्रम में हंसी का तड़का कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की 'पलक' और 'दादी' ने लगाया.

फेमिना मिस इंडिया की प्रतियोगिता में दिल्ली की बालाओं का दबदबा रहा. अदिति ने जहां मिस इंडिया का ताज अपने नाम किया तो दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा दीक्षा कौशल ने टॉप पांच में स्थान बनाया. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ही छात्रा रहीं रुशाली राय टॉप टेन तक पहुंचने में कामयाब रहीं.

Advertisement
Advertisement