scorecardresearch
 

दिल्‍ली बदनाम हुई, राष्‍ट्रमंडल तेरे लिए: सोनाक्षी

दबंग के प्रचार के लिये दिल्ली आई बालीवुड के नयी नवेली बाला सोनाक्षी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपनी यह नाराजगी जाहिर की है.

Advertisement
X

Advertisement

दबंग के प्रचार के लिये दिल्ली आई बालीवुड के नयी नवेली बाला सोनाक्षी ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर अपनी यह नाराजगी जाहिर की है.

उन्होंने दबंग के बेहद लोकप्रिय गीत ‘मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिये’ के आधार पर ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली बदनाम हुई राष्ट्रमंडल तेरे लिये, सड़कें भी जाम हुई राष्ट्रमंडल तेरे लिये.’
गौरतलब है कि तीन से 14 अक्तूबर तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में नित नये घोटाले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा खेल आयोजन स्थलों का निर्माण भी तयशुदा समय से काफी पीछे चल रहा है.

राष्ट्रमंडल खेलों की वजह से ही पूरी दिल्ली में खुदाई और नये निर्माण का दौर जारी है. इससे जगह जगह सड़के खुदी हुई हैं. इस खुदाई की वजह से राजधानी वासियों को अक्सर भीषण जाम से दो चार होना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement