अगर लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का नंबर समझकर आपको दिनभर में हजारों कॉल करें तो आपको कैसा लगेगा? ये सवाल हमारा नहीं बल्कि दिल्ली के रहने वाले पुनीत अग्रवाल का है. दरअसल, दिल्ली के पुनीत अग्रवाल के नंबर को एक्ट्रेस सनी लियोनी का नंबर समझकर लोग उन्हें शुक्रवार के दिन से लगातार अश्लील कॉल्स और मैसेज कर रहे हैं.
लोगों के कॉल्स और मैसेज से तंग आकर पुनीत ने फिल्म के मेकर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. अब वो इस मामले को कोर्ट लेकर जाने की सोच रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में रिलीज हुई फिल्म अर्जुन पटियाला में सनी लियोनी एक पुलिसकर्मी को अपना नंबर बताती हैं. लेकिन इत्तेफाक ऐसा हुआ कि असल में वो मोबाइल नंबर दिल्ली के रहने वाले सीनियर एग्जीक्यूटिव का निकला. शुक्रवार को फिल्म रिलीज होने के बाद से जिसने भी अर्जुन पटियाला देखी, वो फिल्म में सनी का नंबर समझकर दिल्ली के पुनीत अग्रवाल को कॉल्स और मैसेज कर रहा है.
बता दें कि 27 साल के पुनीत अग्रवाल दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में रहते हैं. फिल्म रिलीज होने के बाद से ही अलग अलग नंबर्स से उन्हें दिनभर में करीब 100 से 150 अश्लील कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं. सनी समझकर लोग पुनीत को वीडियो कॉल कर रहे हैं और कुछ गालियां दे रहे हैं. पुनीत कॉल करने वाले लोगों को ये साफ कर चुके हैं कि वो सनी का नहीं बल्कि उनका नंबर है. बावजूद इसके लोग उन्हें लगातार कॉल्स कर रहे हैं.
इस पूरे मामले पर पुनीत ने कहा, "26 जुलाई को अर्जुन पटियाला रिलीज होने के बाद से मुझे कई नए नंबर्स से कॉल्स आ रही हैं. लोग मुझे सनी लियोनी से बात कराने के लिए कह रहे हैं. शुरुआत में मुझे लगा कि कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है. लेकिन कुछ समय बाद मुझे पता चला कि अर्जुन पटियाला के मेकर्स ने फिल्म में मेरा नंबर इस्तेमाल किया है, जिसे फिल्म में सनी लियोनी बताती हैं."
अर्जुन पटियाला के मेकर्स और सनी लियोनी की वजह से मुश्किल में आए पुनीत पुलिस कंप्लेंट कराने के बाद अब फिल्म के मेकर्स को कोर्ट तक ले जाने की सोच रहे हैं. पुनीत ने कहा, "मुझे कई कॉलर्स परेशान कर रहे हैं. लोग मुझे कॉल करके गालियां दे रहे हैं और अश्लील बातें कर रहे हैं. मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया है."