अरबाज खान की फिल्म ‘दबंग’ के प्रदर्शन पर एक गैर सरकारी संगठन ने अदालत से इस आधार पर रोक लगाने की मांग की है कि इसके एक आइटम गीत में ‘हिंदुस्तान’ शब्द का इस्तेमाल कथित तौर पर अपमानजनक तरीके से किया गया है.
संगठन ने मांग की है कि आपत्तिजनक शब्द को हटाया जाए और 10 सितंबर को रिलीज होने जा रही सलमान खान अभिनीत इस फिल्म को दिया गया सेंसर प्रमाणपत्र निरस्त किया जाए.
एनजीओ ने यह मांग भी की है कि निर्माताओं पर फिल्म के प्रोमो और इसके संगीत की मार्केटिंग में गानों के इस्तेमाल की पाबंदी होनी चाहिए.
एडिशनल प्रिंसिपल जज केपी पुरोहित ने मामले की सुनवाई के लिए 30 अगस्त की तारीख तय की है. इससे पहले अरबाज खान के वकील ने अदालत से समय मांगा था और कहा था कि उन्हें मुकदमे की प्रति आज ही मिली है.
इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन ने जो मामला दर्ज कराया है उसमें फिल्म के गीत ‘मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए, बात ये आम हुई डार्लिंग तेरे लिए, ले हिंदुस्तान हुई डार्लिंग तेरे लिए’ में शब्द ‘हिंदुस्तान’ के इस्तेमाल पर आपत्ति जतायी गयी है.
संगठन के वकील सुषान कुंजुरमन ने दलील दी कि फिल्म में ‘अश्लील’ आइटम गीत में मुन्नी नाम की एक लड़की को भद्दे तरीके से असामाजिक तत्वों और वर्दी में मौजूद एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी के बीच नाचते दिखाया गया है.
उन्होंने आरोप लगाया कि गीत में हिंदुस्तान शब्द का इस्तेमाल अपमानजनक तरीके से हुआ है जिससे नागरिकों की देशभक्ति की भावना आहत होती है.
संगठन की दलील है कि फिल्म के निर्माता, निर्देशक और गीतकार ने गीत का प्रमोशन करके राष्ट्र का मजाक उड़ाया है जो अक्षम्य है.