scorecardresearch
 

नोटबंदी: पुरानी दिल्ली के गोलचा सिनेमा में लगा ताला

नोटबंदी की मार से पूरा देश जूझ रहा है. इसका असर अाम आदमी से लेकर सेलिब्रिटीज तक पड़ा है और इसी के कारण पुरानी दिल्ली के पांच सिंगल थिएटरों पर भी ताला पड़ गया है...

Advertisement
X
गोलचा सिनेमा, पुरानी दिल्ली
गोलचा सिनेमा, पुरानी दिल्ली

Advertisement

नोटबंदी का असर देश के हर व्यवसाय और इंसान पर पड़ रहा है. बात फिल्मी दुनिया की करें तो यहां पर सिर्फ टिकट खिड़की ही इसी मार नहीं झेल रही बल्कि अब तो सिनेमा घरों में भी ताले पड़ने लगे हैं. पुरानी दिल्ली में अब तक पांच सिंगल स्क्रीन थिएटरर्स पर ताला लग चुका है.

पचास के दशक में दिल्ली में अपनी अलग पहचान और नाम के साथ शुरू हुआ गोलचा सिनेमा भी नोटबंदी की मार नहीं सह पाया. गोलचा के अलावा ईस्ट दिल्ली का सुप्रीम सिनेप्लैक्स भी बंद हो गया. नोटबंदी की मार और एंटरटेनमेंट टैक्स में हुआ इजाफा इन स्क्रीनस के बंद होने की बढ़ी वजह बना है.

जानिए, 'रईस' के ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख ने नोटबंदी पर क्‍या कहा...

8 नवंबर से हुई नोटबंदी के बाद सिनेमाघरों में आने वाले लोगों की संख्या में लगभग 60 फीसदी की गिरावट आई है. दर्शकों की घटती संख्या और बढ़े एंटरटेनमेंट टैक्स से परेशान सिंगल स्क्रीन थियेटर के मालिकों ने दन पर ताला लगना ही बेहतर समझा.

Advertisement

बीते तीन हफ्तों में वेस्ट दिल्ली का सम्राट सिनेमा, आजादपुर का आकाश सिनेमा और नांगलोई का लोकेश सिनेमा भी भारी घाटे के बाद बंद हो चुके हैं. अगर हालात ऐसे ही रहे तो लगता है कि और भी कई पुराने सिनेमा घरों पर भी जल्द ताला लग सकता है.

Advertisement
Advertisement