scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर बाप बेटों का मुकाबला

सात जून को बॉक्स ऑफिस पर बाप बेटों की जोडियों में मुकाबला नजर आएगा. एक जोड़ी हॉलीवुड के बाप-बेटे की है तो दूसरी बॉलीवुड की तिकड़ी है.

Advertisement
X
15

Advertisement

सात जून को बॉक्स ऑफिस पर बाप बेटों की जोडियों में मुकाबला नजर आएगा. एक जोड़ी हॉलीवुड के बाप-बेटे की है तो दूसरी बॉलीवुड की तिकड़ी है.

हॉलीवुड की मूवी ‘आफ्टर अर्थ’ इसी दिन रिलीज हो रही है, इसमें विल स्मिथ और उनके बेट जेडन स्मिथ लीड रोल में हैं जबकि बॉलीवुड की पंजाबी फैमिली ‘यमला पगला दीवाना-2’ के साथ इसी दिन दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म में धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल व बॉबी देओल लीड रोल में हैं.

इससे पहले विल-जेडन की जोड़ी ‘द परस्युट ऑफ हैपीनेस’ जैसी फिल्म दे चुके हैं जबकि देओल फैमिली ‘अपने’ और ‘यमला पगला दीवाना’ जैसी हिट फिल्में दे चुकी है.

एक फिल्म जहां धमाल कॉमेडी है, दूसरी बाप-बेटे के रिश्तों पर बनी एक्शन थ्रिलर है. इन दिनों हॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं, ऐसे में ‘यमला पगला दीवाना’ के लिए यह फिल्म चुनौती बन सकती है क्योंकि ‘आयरनमैन-3’ जैसी फिल्में अच्छी कमाई करती आई हैं. मुकाबला दिलचस्प होगा.

Advertisement
Advertisement