scorecardresearch
 

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की अगली फिल्म MSG 2 का पहला पोस्टर रिलीज

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म MSG- द मैसेंजर के बाद अब दूसरी फिल्म MSG-2 का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है.

Advertisement
X
MSG 2
MSG 2

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म MSG- द मैसेंजर के बाद अब दूसरी फिल्म MSG-2 का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है.

Advertisement

फिल्म के पोस्टर को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस बार डेरा प्रमुख अपनी पहले रिलीज हुई फिल्म MSG- द मैसेंजर के कलरफुल लुक की तरह नजर नहीं आएंगे. इस फिल्म की सीक्वल फिल्म में डेरा प्रमुख सादे वेश में नजर आ रहे हैं. डेरा प्रमुख ने हाल ही में ट्विटर पर फिल्म MSG -2 के पहले पोस्टर की तस्वीर शेयर की है.

यह सीक्वल फिल्म असल घटनाओं पर आधारित है जिसमें डेरा प्रमुख आदिवासियों की मदद करते नजर आएंगे. ऐसी कई सोशल एक्टिविटीज पर बेस्ड यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement