डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की फिल्म MSG- द मैसेंजर के बाद अब दूसरी फिल्म MSG-2 का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है.
फिल्म के पोस्टर को देखकर यह कहा जा सकता है कि इस बार डेरा प्रमुख अपनी पहले रिलीज हुई फिल्म
MSG- द मैसेंजर के कलरफुल लुक की तरह नजर नहीं आएंगे. इस फिल्म की सीक्वल फिल्म में डेरा प्रमुख सादे वेश में नजर आ रहे
हैं. डेरा प्रमुख ने हाल ही में ट्विटर पर फिल्म MSG -2 के पहले पोस्टर की तस्वीर शेयर की है.
Finally!!! 1st poster of most awaited MSG-2 The Messenger unveiled amidst
278820 fans. #MSG2PosterRelease pic.twitter.com/7VMPzxCLSN
— GURMEET RAM RAHIM
(@Gurmeetramrahim) August 15,
2015
यह सीक्वल फिल्म असल घटनाओं पर आधारित है जिसमें डेरा प्रमुख आदिवासियों की मदद करते नजर आएंगे. ऐसी कई सोशल एक्टिविटीज पर बेस्ड यह फिल्म 18 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.