बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस संग अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हैं. लॉकडाउन के दौरान प्रियंका सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर रही हैं और अपने फैन्स से जुड़ी हुई हैं. अब उन्होंने एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो में प्रियंका ने नीले रंग की साड़ी पहनी हुई है. फोटो के साथ ही उन्होंने बताया है कि उन्हें घरवालों की याद आ रही है.
प्रियंका चोपड़ा की ये फोटो बहुत खूबसूरत है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में प्रिंयका संग पति निक जोनस भी हैं और स्टाइल में कैमरा के लिए पोज कर रहे हैं. ये फोटो इस वजह से भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, क्योंकि इस तस्वीर को शेयर करते हुए देसी गर्ल ने एक बढ़िया कैप्शन दिया है जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- 'मुझे साड़ी पहनने का मन हो रहा था तो मैंने पहन ली...घर पर. सभी को बहुत मिस कर रही हूं.' इसके साथ ही प्रियंका ने दिल वाला इमोजी बनाकर निक जोनस को टैग किया. इस तस्वीर में प्रियंका नीले रंग की प्रिटेंड साड़ी पहने हुए हैं. उनके हाथों में चूड़ियां हैं, बाल खुले हैं और उन्होंने डार्क लिपस्टिक लगाई हुई है. वहीँ निक जोनस सफेद रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं कैमरे की ओर देख रहे हैं.
View this post on Instagram
Felt like wearing a saree. So I did...At home. Miss everyone. ❤️ @nickjonas
लगातार जागरूकता फैला रही हैं प्रियंका चोपड़ा
बता दें कि इससे पहले प्रियंका चोपड़ा ने अर्थ डे पर सेल्फी शेयर की थी. प्रियंका ने कैप्शन में लिखा था- 'हम लोग भले ही एक दूसरे से अलग हों, लेकिन फिर भी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. ये हम लोगों का घर है. चलिए हम लोग अपने अर्थ को और स्वस्थ करें.'
प्रियंका चोपड़ा लगातार कोरोना वायरस को लेकर फैन्स से बात कर रही हैं और जागरूकता फैला रही हैं. साथ ही आशा के संदेश भी दे रही हैं.
इसके अलावा उन्होंने ग्लोबल सिटीजन के वन वर्ल्ड #TogetherAtHome कॉन्सर्ट में भी हिस्सा लिया था. इस कॉन्सर्ट में शाहरुख खान, मिशेल ओबामा आदि ने मेसेज दिए थे. वहीं लेडी गागा, बेयोंसे, कमिला कबेयो, जेनिफर लोपेज संग अन्य म्यूजिक आर्टिस्ट्स ने घर से परफॉर्म किया था.