फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने बताया कि वह बाली में ज्वालामुखी फटने के कारण राख के गुबार बीच फंस गई हैं. इंडस्ट्री में अपने खास डिजाइन्स के लिए जाने जानी वाली डिजाइनर मसाबा ने यह जानकारी ट्विटर पर दी.
गुरुवार को उन्होंने ट्वीट किया, 'ज्वालामुखी विस्फोट से राख के बादलों की
वजह से बाली में फंस गई हैं. हमारी वर्कशॉप में दो सप्ताह बाद भी बिजली नही है. लेकिन क्या चमत्कार होगा?
Stranded in Bali thanks to an
ash cloud from a volcanic eruption.still no power in our workshop since 2weeks.But Hope
is magic?:-) hope so.
— Masaba Gupta (@MasabaG) August 6,
2015
रिपोर्ट के मुताबिक, वन्यूबॉगी जिले के पास माउंट रॉन्ग में पिछले महीने 29 जून को ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था, जिसकी राख दक्षिण पूर्व और दक्षिणी हिस्सों में 2,000 मीटर की दूरी तक फैली थी.
इनपुट: IANS