scorecardresearch
 

9वें 'रनवे राइजिंग' फैशन एग्ज‍िबीशन में छाए डिजाइनर कलेक्शन

दिल्ली के होटल अशोका में बुधवार को रमोला बच्चन द्वारा आयोजित 'रनवे राइजिंग' फैशन एग्ज‍ि‍बीशन में देश और दूनिया के लगभग 100 डिजाइनर्स ने अपनी कलेक्शन को शोकेस किया.

Advertisement
X
Ramola bachchan with Designers
Ramola bachchan with Designers

दिल्ली के होटल अशोका में बुधवार को रमोला बच्चन द्वारा आयोजित 'रनवे राइजिंग' फैशन एग्ज‍ि‍बीशन में देश और दुनिया के लगभग 100 डिजाइनर्स ने अपनी कलेक्शन को शोकेस किया है. पेज 3 पर्सनालिटी और सोशलाइट रमोला बच्चन द्वारा आयोजित 9वें रनवे राइ‍जिंग शो में डिजाइनर ड्रेसेज, ज्वैलरी, बैग्स और कई फैशन असेसरीज के स्टॉल लगाए गए. इस शो में डिजाइनर्स के स्टॉल पर कस्टमर्स की भीड़ देखने को मिली.

Advertisement

एग्जिबीशन में डिजाइनर्स की कलेक्शन ने कस्टमर्स को अट्रैक्ट किया. इस शो में डिजाइनर कामिनी की ओर से रोज ट्रीकलेक्शन , प्रियंका का सिग्नेचर, वर्णिका की ओर से बंबल बी, हर्श हर्श, शुभानी तलवार, दीपा अरोड़ा की ओर से फैक्योर, ज्योति खोसला की ओर से जेफायर आदि कई ब्रांड की कलेक्शन को शोकेस किया गया है.

रमोला बच्चन ने इस शो के बारे बात करते हुए कहा, मैं बहुत उत्साहित हुई जब मुझे देश के यंग डिजाइनर्स की ओर से फोन आए और उन्होंने अपने काम के बारे में बताया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी अपनी कलेक्शन को किसी भी एग्जि‍बीशन में शोकेस नहीं किया है. मैंने उनके बेहतरीन काम को देखा जो कि बेहद क्रिएटिव था. मैं यह देखकर खुश हूं कि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने काम के जरिए फैशन को एक नये आयाम पर ले जाएगी. यह डिजाइनर्स आने वाले कल का भविष्य हैं.

Advertisement


Advertisement
Advertisement