सर्जिकल स्ट्राइक्स पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को पाइरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने लीक कर दी है. 11 जनवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अब तक 60 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है. माना जा रहा है कि फिल्म के लीक होने के बाद विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असर पड़ेगा. इससे पहले फिल्म के मेकर्स ने पाइरेसी से बचने के लिए एक अनूठा प्रयोग किया था, जिसमें विक्की और यामी भी शामिल थे.
दरअसल, किसी शख़्स ने "उरी" को टौरेंट पर डाउनलोड करने की कोशिश की थी. 3.4 जीबी की भारीभरकम फाइल में केवल विक्की कौशल और यामी गौतम का कुछ मिनटों का वीडियो नजर आया था. इस वीडियो में विक्की और यामी पाइरेटेड फिल्म देखने की जगह, थियेटर जाने की सलाह देते नजर आ रहे थे.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Our Film is yours now! #URITheSurgicalStrike in a theatre near you. Jai Hind 🙏🇮🇳❤️
View this post on Instagram
From us to you. Releasing tomorrow! #URITheSurgicalStrike #11thJan2019 “HOW’S THE JOSH!?” 🇮🇳❤️🙏
View this post on Instagram
गौरतलब है कि तमिलरॉकर्स पिछले कुछ समय में कई बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को लीक कर चुका है. इनमें रजनीकांत और सुपरस्टार सलमान खान जैसे सितारों की फिल्में भी शामिल हैं. 60 करोड़ से अधिक का बिजनेस करने वाली उरी की सफलता से विकी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा था कि ये एक बेहद खुशनुमा फीलिंग है कि दर्शकों ने हमारी फिल्म को दिल खोलकर साथ दिया है.
विक्की कौशल पिछले कुछ समय में जबरदस्त सफलता हासिल कर चुके हैं और आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव जैसे सितारों को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ रहे हैं. जहां राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना ने पिछले साल फिल्म 'स्त्री', 'अंधाधुन' और 'बधाई हो' से 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया वही विक्की की फिल्म 'संजू' और 'राजी' भी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.