'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' का नया गाना 'बच के बख्शी' रिलीज हो गया है. इस गाने में सुशांत हिप हॉप डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने के बोल हैं, 'बच के बख्शी तू झूठा है मक्कार'.
गाने को फिल्म के लीड एक्टर सुशांत राजपूत पर फिल्माया गया है. इसमें सुशांत शानदार एनर्जेटिक डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में ब्योमकेश बख्शी पर फिल्माए गए सीन्स को इस गाने में डांस की शक्ल दी गई है. यही वो चीज है जो इस गाने के खास बनाती है. गाने की इस खास वीडियो को कोरियोग्राफ किया है डांस कोरियोग्राफर लॉरेन गोटालियेब ने.
3 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को दिबाकर बैनर्जी ने डायरेक्ट किया है.
देखें फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी का गाना 'बच के बख्शी':
इनपुट: आर जे आलोक