scorecardresearch
 

फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' का नया गाना 'बच के बख्शी' रिलीज

'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' का नया गाना 'बच के बख्शी' रिलीज हो गया है. इस गाने में सुशांत हिप हॉप डांस करते नजर आ रहे हैं.इस गाने के बोल हैं, 'बच के बख्शी तू झूठा है मक्कार'.

Advertisement
X
Sushant Singh Rajput
Sushant Singh Rajput

'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' का नया गाना 'बच के बख्शी' रिलीज हो गया है. इस गाने में सुशांत हिप हॉप डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने के बोल हैं, 'बच के बख्शी तू झूठा है मक्कार'.

Advertisement

गाने को फिल्म के लीड एक्टर सुशांत राजपूत पर फिल्माया गया है. इसमें सुशांत शानदार एनर्जेटिक डांस मूव्स करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में ब्योमकेश बख्शी पर फिल्माए गए सीन्स को इस गाने में डांस की शक्ल दी गई है. यही वो चीज है जो इस गाने के खास बनाती है. गाने की इस खास वीडियो को कोरियोग्राफ किया है डांस कोरियोग्राफर लॉरेन गोटालियेब ने.

3 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को दिबाकर बैनर्जी ने डायरेक्ट किया है.

देखें फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी का गाना 'बच के बख्शी':

इनपुट: आर जे आलोक

Advertisement
Advertisement