1940 के दशक का कलकत्ता. दूसरे वर्ल्ड वॉर का वक्त. साजिशें, नफरतें और इनके बीच एक बाबू मोशाय. कत्ल की गुत्थी सुलझाते. कभी आम लोगों तो कभी एक्ट्रेस से दो चार होते. और फिर उनके पीछे एक चीनी गिरोह. ये खाका है यशराज बैनर की नई फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी का. लीड रोल में हैं सुशांत सिंह राजपूत. 21 जनवरी को फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ.
ट्रेलर में स्याह रंग की भरमार है. ये बिल्कुल फिल्म की थीम के मुताबिक है. सेट की परिकल्पना और ड्रेस संयोजन भी उम्दा है. एक वाक्य में कहूं तो फिल्म के ट्रेलर से इसे देखने का उत्साह जगता है. कहानी के मुताबिक ब्योमकेश अभी कॉलेज से पढ़कर ताजादम निकला है. और अब उसका सामना एक चतुर बुराई से है.
डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की यह फिल्म 3 अप्रैल 2015 को रिलीज हो रही है. इसमें सुशांत के अलावा बाकी एक्टर हैं आनंद तिवारी, स्वस्तिका मुखर्जी, दिव्य मेनन, नीरज काबी और मेयांग चांग.
देखें फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी का ट्रेलर