scorecardresearch
 

देव पटेल सच में बेमिसाल है: फ्रीडा पिंटो

स्लमडाग मिलिनेयर स्टार फ्रीडा पिंटो का अपने सह कलाकार देव पटेल के बीच रोमांस चल रहा है और अब उनके रोमांस की खबरें सार्वजनिक हो चुकी हैं लेकिन फ्रीडा अभी भी खुद से इस संबंध को कुबूल नहीं कर रही हैं.

Advertisement
X

स्लमडाग मिलिनेयर स्टार फ्रीडा पिंटो का अपने सह कलाकार देव पटेल के बीच रोमांस चल रहा है और अब उनके रोमांस की खबरें सार्वजनिक हो चुकी हैं लेकिन फ्रीडा अभी भी खुद से इस संबंध को कुबूल नहीं कर रही हैं.

फ्रीडा ने देव के साथ उसके रोमांस के बारे में पूछे जाने पर केवल इतना कहा कि देव सच में बेमिसाल है. देव की मां ने पिछले दिनों इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों डेटिंग कर रहे हैं. देव और फ्रीडा ने फिल्म में बचपन के दोस्तों की भूमिका अदा की थी.

पिछले दिनों पिंटो तेल अवीव में इसाइली फिल्म मिराल की शूटिंग कर रही थी तो वहां उसे देव के साथ रेस्त्रां में दोपहर का भोजन एक साथ करते देखा गया. लेकिन 24 वर्षीय फ्रीडा अभी भी देव को अपना सह कलाकार ही बताती है इससे ज्यादा कुछ नहीं. डेली मेल ओनलाइन ने यह खबर दी है.

फ्रीडा ने कहा मुझे एक चीज बहुत खराब लगती है, वह है निजता का अभाव. मुझसे लगातार पूछा जाता है कि क्या देव और मेरा कोई चक्कर है. मुझे नहीं पता मैं क्या कहूं. उसने कहा वह वास्तव में बेमिसाल इंसान है और उससे अधिक बेहतरीन सह कलाकार मुझे नहीं मिल सकता था. वह सराहनीय और अच्छा मित्र है और हमेशा रहेगा.

फ्रीडा का पहले अभिनेता रोहन अनताओ से प्रेम चल रहा था लेकिन सफलता का स्वाद चखने के बाद उसने अपने पुराने प्रेमी को झटक दिया.

Advertisement
Advertisement