scorecardresearch
 

देव पटेल ने बताया अपना दर्द, कहा लोग लगाते हैं ऐसा आरोप

देव पटेल हॉलीवुड फिल्मों में इंडियन कैरेक्टर्स प्ले करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे लोग उनसे इस बात की शिकायत करते हैं कि वे हॉलीवुड फिल्मों में रियल इंडियन का रोल छीन रहे हैं.

Advertisement
X
स्लम डॉग मिलेनियर से पॉपुलर हुए एक्टर देव पटेल ने जताया दुख
स्लम डॉग मिलेनियर से पॉपुलर हुए एक्टर देव पटेल ने जताया दुख

Advertisement

स्लम डॉग मिलेनियर से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर देव पटेल अब दुनिया में एक जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने कई सारी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उनका जन्म लंदन में हुआ है और वे गुजराती फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन पर अक्सर ये इल्जाम लगता रहता है कि वे हॉलीवुड फिल्मों में इंडियन कैरेक्टर्स पर उन्होंने कब्जा कर लिया है जिस वजह से रियल इंडियन्स को ये रोल नहीं मिलते हैं. इस मुद्दे पर देव पटेल ने अपने विचार साझा किए हैं.

देव ने San Francisco Chronicle को दिए गए इंटरव्यू में बताया- लोगों को ऐसा लगता है कि मैं रियल इंडियन्स से  हॉलीवुड फिल्मों के रोल्स छीन रहा हूं. रियल इंडियन का क्या मतलब है? अगर मुझे अपने ग्रैंड पैरेंट्स से किसी भाषा में बात करनी होती है तो वो गुजराती भाषा ही होती है. क्या ये मुझे पूरी तरह से असली बना देती है? इस बात पर कोई गौर नहीं करता जब मुझे एयरपोर्ट पर रेसिस्म और पक्षपात का सामना करना पड़ता है. क्या मैं सिर्फ कल्चर को लेकर ही बातें कर सकता हूं? सच्चाई ये है कि मैं अपनी हैरिटेज अपने कल्चर को और अच्छे ढंग से समझने की कोशिश कर रहा हूं. इस वजह से मैं इस तरह की मूवी और रोल्स का चयन करता हूं. ये मेरे लिए एक बहुत बड़ी बात होती है.

Advertisement

View this post on Instagram

I never had any desire to be a film actor. I never thought I was the good-looking movie type, which I assumed they wanted. #devpatel #skinsuk #skins #india #bollywood #selfie #follow #style #swag #watch #desi

A post shared by Dev Patel (@devpatelactor) on

View this post on Instagram

So proud of you, Dev! A fine example of what hardwork, focus, humility and crazy amazing talent rewards one with .Long time coming, so well deserved! @lionmov @theacademy #Oscars2017 #OscarNominations2017 #bestactorinasupportingrole

A post shared by Freida Pinto (@freidapinto) on

देव पटेल ने साल 2008 में स्लम डॉग मिलेनियर से अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत की थी. फिल्म ने ऑस्कर में कई सारे अवॉर्ड जीते थे और धमाल मचा दिया था. इसके बाद उनकी फिल्म लॉयन को भी ऑस्कर में प्रतिष्णा और मान मिला. इन दोनों फिल्मों के अलावा वे होटल मुंबई, द वेडिंग गेस्ट और द लास्ट एयरबेंडर का रोल प्ले किया था.

Advertisement
Advertisement