कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन में गरीब लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स आगे आकर उन्हें मदद कर रहे हैं. बिग बॉस 13 की एक्स-कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस लॉकडाउन में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने इस बुरे समय में दो मजदूर परिवारों को एक महीने के लिए गोद लिया है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने पहले पीएम केअर्स फंड में डोनेशन दिया था और अब वे दो परिवारों की देखभाल कर रही हैं. वे एक महीने के लिए इन दो परिवारों का सारा खर्च उठा रही हैं. खाने-पीने से लेकर कपड़े जैसे आवश्यक जरूरतों का खर्च देवोलीना उठा रही हैं. इस खबर की जानकारी देवोलीना की एक फैन ने ट्वीट कर दिया.
Thank youuuu so much @Devoleena_23 for Adopting 2 families for 1 month Nd Donating Money for Thier food & groceries ...
This will be the best bihu gift for your Assam fans
AdvertisementGod bless you ❤️🙌 @Devoleena_23 pic.twitter.com/CdhQ8Ffl9v
— Veera kunapareddy🦋 (@veerakunaparedy) April 14, 2020
इस संस्था के जरिए करती हैं गरीबों की मदद
दरअसल, देवोलीना की यह फैन एक्ट्रेस के साथ एक संस्था 'हेल्पिंग हैंड्स' में काम करती है. यह संस्था आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की मदद करती है. पिछले महीने देवोलीना ने पीएम केअर्स फंड में पैसे डोनेट किए थे. उन्होंने ट्रांजेक्शन रिसिप्ट शेयर किया था. इसके अलावा देवोलीना ने लॉकडाउन के समय एक प्रेग्नेंट महिला की भी मदद की थी.
Can't express how much we owe to u @Devoleena_23& @veerakunaparedy
Yesterday my brother's wife was admitted in hospital for delivery at that time she needed O- ve blood group.blood wasn't available in hospital. It's Quite impossible to get that because of during lock down (1/3) pic.twitter.com/yclQaoEZaA
— Ramya123 (@Ramya_Devoleena) April 5, 2020
डॉक्टर बनने की थी ख्वाहिश, 16 साल की उम्र में मिस इंडिया बनी ये एक्ट्रेस
कभी बेचा साबुन तो कभी बने चपरासी, संघर्षों में बीता रामानंद सागर का बचपन
चेन्नई में रहने वाली उस प्रेग्नेंट महिला को ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप की जरुरत थी. अस्पताल में यह ब्लड ग्रुप नहीं होने की वजह से महिला ने देवोलीना के दोस्त के फेसबुक पेज से संपर्क किया और मदद मांगी. इस पेज के जरिए महिला को तुरंत खून मिल गया. बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने ट्वीट कर देवोलीना और उनकी दोस्त को धन्यवाद दिया था.