टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. एक्ट्रेस ने असम सीएम रिलीफ फंड में डोनेशन दी है.
देवोलीना ने की असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद
एक्ट्रेस ने एक शख्स का ट्वीट अपने अकाउंट पर री-शेयर किया है. इसे रीट्वीट करते हुए देवोलीना ने हार्ट और हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है. पोस्ट में शख्स ने असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए धन्यवाद करते हुए लिखा- असम की गुड़िया देवोलीना और उनकी टीम का थैंक्स. असम सीएम रिलीफ फंड में अम्फान तूफान के पीड़ितों की मदद के लिए 73 हजार के योगदान के लिए. भगवान आपका भला करे.
सुष्मिता सेन ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, कपल्स को रिलेशनशिप पर दी सलाह
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) May 26, 2020
शख्स ने देवोलीना द्वारा की गई पेमेंट की ई-रिसीप्ट भी शेयर की है. ये पेमेंट 26 मई को की गई थी. इसमें डोनेशन की राशि 73 हजार दिखाई गई है. बता दें, असम में लगातार हो रही बारिश से कई इलाके बाढ़ग्रस्त हो गए हैं. असम के सात जिलों में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी असम से हैं. उनकी मां असम में रहती हैं. लॉकडाउन के दौरान देवीलोना अपने मुंबई वाले घर में अकेले रह रही हैं.
पर्यावरण को बचाने के लिए भूमि पेडनेकर की नई पहल, भारत सरकार संग मिलाया हाथ
देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी की नामी कलाकार हैं. सीरियल साथ निभाना साथिया से देवोलीना को पहचान मिली. देवीलोना को इस शो ने टीवी की नंबर वन बहू का टैग दिया था. पिछले साल देवोलीना बिग बॉस 13 में दिखी थीं. लेकिन बैक इंजरी की वजह से देवोलीना भट्टाचार्जी को ये शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था. लेकिन शो में वे कई बार मेहमान बनकर नजर आईं. देवोलीना की छोटी सी जर्नी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था.