scorecardresearch
 

हीरा कारोबारी की मौत पर 'गोपी बहू' बोलीं- 2, 3 दिन में दूंगी बयान

पुलिस ने हीरा कारोबारी राजेश्वर उडानी हत्याकांड मामले में टीवी अभिनेत्री और गोपी बहू फेम देवोलीना भट्टाचार्या से घंटों पूछताछ की है. साथ ही एक मंत्री के पूर्व पीए समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
गोपी बहू
गोपी बहू

Advertisement

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य को पुलिस ने हीरा कारोबारी की मौत के मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. हीरा कारोबारी राजेश्वर उडानी 28 नवंबर से ही गायब थे और पिछले शुक्रवार को उनका शव पनवेल में मिला. पंत नगर पुलिस स्टेशन में उनसे घंटों पूछताछ हुई. देवोलीना का नाम पूछताछ में अहम बन गया क्योंकि हीरा कारोबारी के फोन पर उनका नंबर और कॉल डिटेल्स मिले थे.

इंडिया टुडे से खास बातचीत में देवोलीना ने कहा कि वह अभी इस मामले में कुछ खास खुलासा नहीं कर सकती हैं, लेकिन जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी सवालों के जवाब देंगी. उन्होंने कहा, "मैं अभी कोई बयान नहीं दे सकती क्योंकि मेरे वकील ने ऐसा करने से मना किया है. तो 2 या 3 दिन बाद जब चीजें ठीक हो जाएंगी... मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करूंगी."

Advertisement

देवोलीना फिलहाल अपने घर पर हैं और उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. देवोलीना ने कहा, "फिक्र की कोई बात नहीं है. मैं अपने घर पर सुरक्षित हूं. यह बस सामान्य पूछताछ थी. चिंता करने की कोई बात नहीं है. शनिवार को इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी जिनमें से एक सस्पेंडेड पुलिस ऑफिसर भी था.

'गोपी बहू' से मुबंई पुलिस की पूछताछ, डायमंड मर्चेंट की मौत का मामला

पुलिस ने टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' फेम गोपी बहू को अब तक क्लीन चिट नहीं दी है. सूत्रों के मुताबिक इस हाई प्रोफाइल हत्या में 5 लाख में 2 कॉन्ट्रैक्ट किलर और मॉडल का भी इस्तेमाल किया गया. इसमें मॉडल के शरारती वीडियो शूट करने की बात कही गई, जिसमें मॉडल को हीरा कारोबारी का गला दबाना था, लेकिन शूटिंग के वक्त कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने हीरा कारोबारी की गला दबाकर हत्या कर दी.

हीरा कारोबारी हत्याकांड में नया मोड़, TV अभिनेत्री से पूछताछ, मंत्री के पूर्व PA समेत 2 गिरफ्तार

सचिन पवार महाराष्ट्र के एक मंत्री का पूर्व निजी सहायक है, जबकि दिनेश पवार निलंबित पुलिस कांस्टेबल है. उसे बलात्कार के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया गया था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन्हें पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया था. अधिकारी ने बताया कि मामले के सिलसिले में एक टीवी अभिनेता समेत कई अन्य लोगों से अब भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement