कंगना रनौत का नाम इन दिनों जजमेंटल है क्या फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से चर्चा में है. फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन जजमेंटल है क्या में निभाए अतरंगे किरदार के बाद कंगना एक्शन अवतार में भी नजर आने जा रही हैं. कंगना की ये फिल्म होगी धाकड़. इस फिल्म का नया पोस्टर मंगलवार को रिलीज किया गया.
पोस्टर में गन लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही कंगना शानदार लग रही हैं. कंगना इससे पहले कई यादगार रोल कर चुकी हैं. कंगना हाल फिलहाल पहली एक्ट्रेस होंगी जो मेल एक्टर्स की तरह लार्जर दैन लाइफ अवतार में नजर आएंगी. कंगना को इस तरह सुपर एक्शन अवतार में देखना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है. ये फिल्म रजनीश 'राजी' घई के निर्देशन में बन रही है और यह अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
धाकड़ फिल्म को लेकर कंगना बेहद उत्साहित हैं. बीत दिनों एक इंटरव्यू में कंगना ने बताया था, "मणिकर्णिका की सक्सेस के बाद ऑडियंस ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें फीमेल हीरो वाली लार्जर देन लाइफ वाली फिल्में पसंद है. धाकड़ मेरे करियर की ना सिर्फ एक बेंचमार्क फिल्म है बल्कि यह इंडियन सिनेमा का टर्निंग प्वॉइंट भी होगा. इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाई गई है, जो फीमेल लीड एक्शन फिल्म है और दिवाली पर रिलीज होगी"
कंगना का मानना है कि धाकड़ फिल्म अच्छी चलती है तो इंडियन सिनेमा में महिलाओं को पीछे मुड़ने की जरूरत नहीं होगी. सोहेल और राजी मेरे दोस्त हैं और हमने कुछ समय पहले से इस बारे में प्लानिंग की थी. मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसपर काम शुरू करने का और इंतजार नहीं कर सकती.