scorecardresearch
 

जाह्नवी के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं ईशान खट्टर, ऐसे मिला सबूत

ईशान खट्टर और जाह्नवी के साथ यह वाकया एक मॉल से निकलते वक्त हुआ.

Advertisement
X
ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर
ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर

Advertisement

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में ईशान जाह्नवी के प्रोटेक्टिव बॉयफ्रेंड की भूमिका में नजर आएंगे, लेकिन रियल लाइफ में भी ईशान कम प्रोटेक्टिव नहीं हैं. हाल ही में दोनों फिल्म की प्रमोशनल एक्टिविटी के लिए एक मॉल में पहुंचे. यहां से निकलते वक्त कुछ ऐसा हुआ कि ईशान जाह्नवी के प्रति काफी प्रोटेक्टिव होते नजर आए.

Video: भैया अर्जुन से मिला वो कौन सा कॉम्प्लीमेंट है जिसे कभी नहीं भूलेंगी जाह्नवी?

असल में एक क्रेजी फैन लगातार दोनों को फॉलो करने लगा और बार-बार जाह्नवी के करीब आकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. सिर्फ यह फैन ही नहीं इन दोनों न्यूकमर स्टार्स के पीछे पूरी भीड़ थी. हालांकि एक बॉडीगार्ड था जो लगातार दोनों को प्रोटेक्ट कर रहा था लेकिन यह क्रेजी फैन जैसे पीछे हटने को तैयार ही नहीं था. जाह्नवी इस मौके पर थोड़ी नर्वस होती नजर आईं.

Advertisement

Watch Video 📹 : Ishan & Janhvi leave a mall after promotions. Janhvi poses for a selfie in the beginning but the fan kept on pushing for more selfies. . Ishan asks the fan nicely to take a pic from front. . Star or not - No one likes to be touched by strangers. We should always maintain a distance and respect others personal space. . #Instantbollywood #bollywood #janhvikapoor #ishankhattar #fanpic

A post shared by @ beingbilal_ on

मां श्रीदेवी की मौत से कैसे उबरीं जाह्नवी कपूर, किसका मिला सहारा?

ऐसे में खुद ईशान ने जाह्नवी की प्रोटेक्शन करने की जिम्मेदारी संभाली. ईशान लगातार जाह्नवी के साइड में चलने लगे और इस क्रेजी फैन को लगातार जाह्नवी से दूर किए रहे. फिल्म की बात करें तो शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर और हीरू जौहर कर रहे हैं. यह मराठी भाषा में बनी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है.

Advertisement
Advertisement