scorecardresearch
 

Dhadak Trailer: जाह्नवी ने डेब्यू फिल्म में द‍िया क‍िसिंग सीन

बॉलीवुड की जानी मानी स्टार कि‍ड जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में जाह्नवी के अपोज‍िट शाह‍िद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड एक्टर हैं. धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही धड़क फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
X
धड़क पोस्टर
धड़क पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड की जानी मानी स्टार कि‍ड जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में जाह्नवी के अपोज‍िट शाह‍िद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड एक्टर हैं. धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही धड़क फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. ट्रेलर की शुरुअात ईशान के डायलॉग से होती है कि मैं बहुत बड़ी कोठी बनाऊंगा. जाह्नवी कहती हैं कि बड़ी कोठी नहीं चाह‍िए, मने मारा घर चाहि‍ए.

3 मिनट के ट्रेलर में जाह्नवी-ईशान का रोमांस खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहा है. जाह्नवी ने डेब्यू फिल्म में लिपलॉक सीन देने के साथ डांस के स्क्लि भी द‍िखाए हैं. इस प्रेम कहानी में व‍िलेन का किरदार निभाते हुए आशुतोष राणा नजर आ रहे हैं. धड़क फिल्म मराठी सुपरहिट फिल्म सैराट का हिन्दी रीमेक है. फिल्म उदयपुर में शूट हुई है और वहीं के कल्चर को दि‍खाया गया है. जाह्नवी फिल्म के ट्रेलर में मारवाणी अंदाज में बात करते नजर आ रही हैं.

Advertisement

फिल्म के ट्रेलर में पार्टी सॉन्ग झिंगाट का हिंदी रीमेक भी सुनाई दे रहा है. गाने के हिंदी वर्जन को भी ओरि‍जनल गाना बनाने वाले अजय-अतुल ने कंपोज किया है.

ट्रेलर लॉन्च के इवेंट में श्रीदेवी की कमी बेशक पूरी नहीं हो सकती है. लेकिन जाह्नवी को सपोर्ट करने के लिए पूरा कपूर खानदान पहुंचा हुआ है. बोनी कपूर के दोनों भाई अन‍िल कपूर, संजय कपूर अपने बच्चों के साथ पहुंचे हैं

Advertisement
Advertisement