जाह्नवी कपूर की पहली बॉलीवुड फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज डेट का चुनाव मेकर्स ने काफी सोच समझ कर किया था ताकि इसका किसी अन्य बड़ी फिल्म के साथ क्लैश नहीं हो. फिल्म की रिलीज से पहले कोई ऐसी बड़ी फिल्म नहीं आई है जो धड़क के बिजनेस को प्रभावित करे. न ही अगले कुछ हफ्ते तक कोई बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. हालांकि इतनी लंबी-चौड़ी प्लानिंग के बावजूद कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते माना जा रहा है कि फिल्म का पहले दिन का बिजनेस प्रभावित हुआ है.
राहुल का PM मोदी से गले मिलना कितना सही? जानें- क्या हैं संसद के नियम
फिल्म की रिलीज डेट के दिन ही संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और लोग अपने टीवी स्क्रीन्स से चिपके रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषणों ने तारतम्य बनाए रखा और कई लोगों ने अपना फिल्म देखने जाने का प्लान रद्द कर दिया. ऐसे में माना यह जा रहा है कि फिल्म धड़क का बिजनेस कुछ हद तक अविश्वास प्रस्ताव से प्रभावित हुआ है.
जब PM मोदी ने शायराना अंदाज में कांग्रेस को याद दिलाई असलियत!
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि जब छोटा पर्दा बड़े पर्दे पर हावी हुआ है. इससे पहले भी कई बार क्रिकेट मैचों और बड़े टीवी इवेंट्स के चलते फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन प्रभावित होता रहा है. बता दें कि फिल्म धड़क में ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर के अपोजिट काम कर रहे हैं और आशुतोष राणा इसमें निगेटिव रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है जो इससे पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं.