scorecardresearch
 

लगातार क्लिक की जा रही थीं जाह्नवी की PHOTOS, करण जौहर ने बैन किया फोन

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की आने वाली फिल्म धड़क की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

Advertisement

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की आने वाली फिल्म धड़क की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं. इस बात से परेशान होकर करण जौहर ने शूटिंग सेट पर नो फोन पॉलिसी का नियम लागू कर दिया है.

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सेट पर काम के दौरान कोई भी फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. फोटो लीक होने के बारे में फिल्म के निर्देशक शशांक का कहना है कि शूटिंग आउटडोर होने की वजह से लोगों को फोटो, वीडियो बनाने से रोक पाना मुश्किल है. हम बस लोगों से सपोर्ट करने की उम्मीद कर सकते हैं.

धड़क के सेट से फोटो हुई लीक, ऐसा है जाह्नवी और ईशान का लुक

लीक हुई तस्वीरों में तस्वीर में जाह्नवी पीले रंग के सलवार कमीज में नजर आ रही हैं. वहीं ईशान ने पीले रंग की शर्ट, नीले रंग का जैकेट और भूरे रंग की ट्राउजर पहनी है.

Advertisement

Sooting of #dhadak

A post shared by ishaan khatar (@ishaan_janhvi_) on

#throwback #dhadak #set

A post shared by ishaan khatar (@ishaan_janhvi_) on

मम्मी श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी पिछले हफ्ते ही धड़क के सेट पर वापस लौटी हैं. इससे पहले भी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थीं. इसमें जाह्नवी की तुलना श्रीदेवी की फिल्म इंग्लिश-विंग्लिश में श्रीदेवी के कैरेक्टर के लुक से की जा रही है.

फिल्म के पहले भाग की शूटिंग मुंबई में चल रही है. बता दें कि मुंबई में शूटिंग खत्म होने के बाद इसके बचे हुए भाग की शूटिंग कोलकाता में की जाएगी. इस खबर की पुष्टि फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान ने खुद की. फिल्म की बात करें तो ये करण जौहर के धर्मा प्रोडेक्शन और जी स्टूडियो के कोलेबोरेशन में बनी है और मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रिमेक है. फिल्म की कहानी इंटरकास्ट मैरिज और ऑनर किलिंग पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement