जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क का ट्रेलर इंटरनेट पर छाया हुआ है. जाह्नवी और ईशान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने सैराट की आर्ची और पर्शिया की यादों को ताजा कर दिया. धड़क के ट्रेलर में जाह्नवी के लुक्स की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से भी हो रही है. फैन्स का धड़क के ट्रेलर को लेकर कह रहे हैं, श्रीदेवी इस बैक. ना सिर्फ फैन्स बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स ने भी धड़क के ट्रेलर को शानदार बताया है.
Trailer लॉन्च पर श्रीदेवी को याद कर रो पड़ीं खुशी, जाह्नवी ने संभाला
पिछले दिनों सोनम कपूर की एक तस्वीर पर कुछ फैन्स ने जाह्नवी संग सोनम के अच्छे रिश्ते नहीं होने को लेकर सवाल उठाए थे. अब इन ट्रोलर्स को शायद जाह्नवी की फिल्म धड़क के ट्रेलर पर सोनम के आए रिएक्शन से जवाब मिल जाए. सोनम कपूर ने एक ही शब्द में ये बता दिया है कि धड़क ट्रेलर शानदार है.
Insane! #janhvikapoor @ShashankKhaitan #ishaan https://t.co/iSn1XBkCD4
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) June 11, 2018
आलिया भट्ट ने भी ट्वीट कर धड़क के ट्रेलर को लेकर लिखा है-धड़क ट्रेलर में ईशान और जाह्नवी का जबरदस्त जादू. इस फिल्म को देखने के लिए बेहद एक्सायटेड हूं.
Make way for these two sparkling ACTORS ❤️❤️ #Jahnvi & #Ishaan are pure magic in the dhadak trailer!!! And my dear friend @ShashankKhaitan you are just the best.. I am soo excited for this one. And if I may say so.. Super proud if you 😘😘😘😘 #DhadakTrailer
— Alia Bhatt (@aliaa08) June 11, 2018
Dhadak ट्रेलर सामने आते ही सवालों में घिरे करण जौहर, लगे ये आरोपWhen two worlds collide, they become one. Presenting #Janhvi & #Ishaan in #Dhadak, a fearless fight for first love!#DhadakTrailer out now - https://t.co/2teXriqjxV@karanjohar @apoorvamehta18 @KuttySujay @ShashankKhaitan @ZeeStudios_ @DhadakMovie #Dhadak
— Dharma Productions (@DharmaMovies) June 11, 2018
एक्टर वरुण धवन ने धड़क के ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा कि ये फिल्म शानदार होगी. वरुण ने इस फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान के बारे में भी लिखा है. वरुण ने कहा- आपके काम पर गर्व है, ये आपकी बेस्ट फिल्म है. करण जौहर दिल से फिल्म बनाते हैं और ये उन्होंने धड़क से साबित कर दिया है.
Here it is @ShashankKhaitan #Dhadak. This film is gonna be amazing and #jhanvi and #Ishaan totally light up the screeen. So proud of your journey Shashi this is your best film. @karanjohar makes films from the heart and #Dhadak shows that. https://t.co/VEVbVNf78H @apoorvamehta18
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) June 11, 2018
एक्टर अनिल कपूर ने फिल्म के ट्रेलर के बारे में लिखा- बॉलीवुड के नए सितारे आ चुके हैं. जरा जाह्नवी और इशान को फिल्म के ट्रेलर में देखिए, आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि ये कोई नए एक्टर्स हैं. मैं इस कहानी को देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.'
The new stars of Bollywood have arrived!! Looking at Janhvi & Ishaan in this trailer, you'd never guess that they're new at it! I can't wait to see their story unfold! #DhadakTrailer https://t.co/uPXi4d8nNR
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 11, 2018
अनिल कपूर के अलावा अर्जुन कपूर ने भी बहन जाह्नवी की इस डेब्यू फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले ही एक भावुक पोस्ट लिखा था. अर्जुन ने लिखा- ''जाह्नवी अब आप हमेशा के लिए ऑडियंस का हिस्सा बन जाएंगी क्योंकि आपकी फिल्म का ट्रेलर आने वाला है. सबसे पहले मैं माफी मांगना चाहता हूं कि मैं आपके साथ मुंबई में नहीं हूं, लेकिन मैं आपके साथ जरूर हूं, फिक्र मत करिए.''
Tomorrow you will be part of the audience forever #JanhviKapoor cause your trailer comes out... Firstly, sorry I’m not there in Mumbai but I’m by your side, don’t worry. (1/3) pic.twitter.com/a1Go2fhZSG
— Arjun Kapoor (@arjunk26) June 10, 2018