कन्नड़ के मशहूर अभिनेता धनंजय ने एक रियलटी शो के दौरान दीपिका पादुकोण को लेकर अपनी भावनाओं का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वो दीपिका के साथ लिपलॉक सीन करना चाहते हैं.
हाल ही में धनंजय 'नंबर 1 यारी' नाम के शो में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दीपिका की जमकर तारीफ की और कहा, वह दीपिका के साथ किसी फिल्म में किसिंग सीन करना चाहते हैं. दरअसल, उन्होंने इस तरह का जवाब उस सवाल के लिए किया जिसमें उनसे पूछा गया था कि वो किसके साथ लिपलॉक सीन करना चाहते हैं? उन्होंने कहा, 'दीपिका पादुकोण के साथ.' शो में धनंजय के साथ मनविथा हरीश और वशिष्ठ सिम्हा भी मौजूद थीं.
वर्कआउट के दौरान दीपिका पादुकोण को लगी चोट, एयरपोर्ट पर दिखीं
धनंजय ने फिल्म 'डायरेक्टर्स स्पेशल' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उनको फिल्म 'अलामा' से पहचान मिली. हाल ही में उनकी फिल्म 'तगालू' में उनके अभिनय की प्रशंसा की जा रही है.
दीपिका-रणवीर के पेरेंट्स की हुई मुलाकात, कुछ महीनों में होगी शादी!
दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म पद्मावत रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका ने महारानी पद्मावती का किरदार निभाया था. फिल्म काफी विवादों में रहने के बाद रिलीज हुई जिसे दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर हाथों-हाथ लिया. फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था.