तमिल अभिनेता धनुष का एक गाना इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने को धनुष ने फिल्म 3 के लिए खुद ही लिखा भी है. यह गाना ऑनलाइन सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला गाना बन गया है.
इस गाने को आनेवाली फिल्म 3 के लिए धनुष और श्रुति हसन ने गाया है और यह कुछ ही दिनों पहले ऑनलाइन लीक हो गया है. इस फिल्म को धनुष की पत्नी और रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या निर्देशित कर रही हैं.
इस गाने के ऑनलाइन रिलीज होने के बाद यह गाना न केवल दक्षिण भारत में बल्कि उत्तर भारत में भी धूम मचाने लगा है.
पहली बार फिल्मों में गाने की धुन देने वाले अनिरुद्ध भी इस गाने की सफलता से काफी खुश हैं. फिल्म के निर्माता अब इस गाने को सिंगल ट्रैक के रूप में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं.
ऐश्वर्या के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि इस गाने को तमिल और अग्रेजी दोनों ही भाषा में डब किया गया है और यह युवाओं में एक लहर पैदा करने का माद्दा रखता है.
यह फिल्म पहले से चर्चा में थी क्योंकि इस फिल्म में दक्षिण के दो महारथी अभिनेताओं की बेटियां एक टीम के रूप में काम कर रही हैं.
इस फिल्म की निर्देशक ऐश्वर्या जहां अभिनेता रजनीकांत की बेटी हैं वहीं फिल्म में अभिनय और आवाज देने वाली श्रुति हसन अभिनेता कमल हसन की बेटी हैं.