साउथ के सुपरस्टार धनुष यंग जनरेशन के यंग टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार हैं. वे साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. धनुष ने डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ रांझणा फिल्म में काम किया था जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. अब खबर है कि धनुष, आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म को तमिल में बनाना चाहते हैं.
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन को धनुष तमिल में बनाने का प्लान बना रहे हैं. इसके लिए वे फिल्म के राइट्स खरीदने की प्रक्रिया में जुट गए हैं. एक इंटरव्यू के दौरान धनुष ने कहा, यह एक शानदार फिल्म है. यह उन थ्रिलर्स फिल्मों में से हैं जिसे मैं तमिल में बनाना पंसद करूंगा.
थ्रिलर फिल्म अंधाधुन पिछले साल रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खासा पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी. इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था. इसमें आयुष्मान खुराना एक अंधे पियानो प्लेयर का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके अलावा राधिका आप्टे, तब्बू ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई थीं.
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में धनुष की पहली हॉलीवुड फिल्म द एक्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का निर्देशन केन स्कॉट ने किया है. फिल्म को लेकर धनुष ने बताया, फिल्म को लेकर मेरा अनुभव बहुत बढ़िया था. मुझे केन और को-स्टार्स का धन्यवाद करना चाहिए. मेरी इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं है, लेकिन उन्होंने मुझे लेकर काफी धैर्य रखा और मेरी मदद की.
गौरतलब है कि धनुष की लास्ट हिंदी फिल्म शमिताभ थी. यह बॉक्स ऑफिस पर औसत साबित हुई. हालांकि धनुष की एक्टिंग को सराहा गया था. यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन आर बाल्की ने किया था. हालांकि इस दौरान धनुष ने कई साउथ फिल्मों में काम किया है.