'रांझणा' से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार धनुष अगली फिल्म में ब्रिटिश मॉडल-एक्ट्रेस एमी जैक्सन के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म तमिल में बनेगी, जिसका निर्देशन वेलराज करेंगे और इसकी शूटिंग अगले साल शुरू होगी. इस फिल्म का नाम अभी तय नही किया गया है, लेकिन जल्द ही टाइटल फाइनल कर लिया जाएगा.
धनुष ने हाल में ही वेलराज के साथ सुपरहिट फिल्म 'वेला इल्ला पाथरी' (VIP) में काम किया था, जिसने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. धनुष ने अपनी अगली फिल्म के बारे में टि्वटर पर लिखा, VIP टीम दोबारा लौट रही है. इसकी शूटिंग फरवरी से शुरू होनी है. फिल्म में एमी जैक्सन भी अहम भूमिका में है.