मंझे हुए एक्टर नसीरुद्दीन शाह जल्द कॉमेडी फिल्म 'धर्म संकट में' एक आध्यात्मिक संगठन के गुरु के रूप में नजर आएंगे.
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, किसी धर्म या समूह को इस फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगेगा, क्योंकि इसमें दिखाई गई हर चीज सही और तथ्य पर आधारित है. वह कहते हैं कि यह फिल्म किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाती.
'धर्म संकट में' ब्रिटिश फिल्म 'द इन्फिडेल' का ऑफिशियल हिन्दी वर्जन है. फिल्म में परेश रावल और अनू कपूर भी नजर आएंगे. नसीरुद्दीन ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हमने सभी धर्मों और समूहों की भावनाओं का ख्याल रखा है. हम फिल्म में धर्म का नहीं, बल्कि धर्म को कमाई का जरिया बनाने वाले ढोंगी लोगों का मखौल उड़ा रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'कोई भी धर्म या समूह हम पर या इस फिल्म पर आरोप नहीं लगा पाएागा, क्योंकि फिल्म में जो कुछ दिखाया गया है, वह सही और तथ्यों पर बेस्ड है.' फवाद खान द्वारा डायरेक्ट की जा रही यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
इनपुट: IANS