scorecardresearch
 

फॉर्महाउस में मेथी के परांठों का मजा उठाते दिखे धर्मेंद्र, कही ये बात

इस वीडियो में उनके फॉर्महाउस के बाहरी इलाके से शुरुआत की गई. एक फाउंटेन के पास विक्टोरियन स्टायल में स्टैचू को देखा जा सकता है. इसके बाद कैमरा मेगास्टार धर्मेंद्र  की तरफ मुड़ता हैं जहां वे एक छोटा सा मोनोलॉग देते हुए देखे जा सकते हैं.

Advertisement
X
धर्मेंद्र सोर्स इंस्टाग्राम
धर्मेंद्र सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर धर्मेन्द्र उम्र के इस दौर में अपना ज्यादातर समय अपने फॉर्महाउस पर बिताते हुए देखे जा सकते हैं. वे नेचर की खुमारियों के साथ ही साथ फैंस के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.  इस वीडियो में उनके फार्महाउस के बाहरी इलाके से शुरुआत की गई. एक फाउंटेन के पास विक्टोरियन स्टायल में स्टैचू को देखा जा सकता है. इसके बाद कैमरा मेगास्टार धर्मेंद्र  की तरफ मुड़ता हैं जहां वे एक छोटा सा मोनोलॉग देते हुए देखे जा सकते हैं.

धर्मेंद्र ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ये सब कुछ... उस ने दिया है जो चुपचाप एक दिन ले जाएगा. जिंदगी बड़ी खूबसूरत हैं दोस्तों. जियो इसे.. जी जान से जियो. लव यू ऑल. धर्मेंद्र के इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ समय पहले अपने पोते करण देओल की फिल्म को लेकर भी धर्मेंद्र ने टिप्पणियां की थीं. उन्होंने कहा था कि करण ने बेहतरीन काम किया है और अभी उसे लंबा सफर तय करना है.

Advertisement

View this post on Instagram

Ye sab kuchh.....uss ne diya hai jo.....chupchap .... ikk din.... le jaye ga woh..... ZINDGI......badi khoobsoorat hai dosto..... jio isse ....JI jaan se jio......love you..... cheer up 👍

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

धर्मेंद्र ने की थी पोते करण देओल की फिल्म की तारीफ

बता दें कि सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म पल पल दिल के पास से की थी. इस फिल्म को सनी देओल ने डायरेक्ट किया था. हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया है. गौरतलब है कि धर्मेंद्र ने 250 से अधिक फिल्मों में काम किया है. इनमें से कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है जिनमें शोले जैसी लेजेंडरी फिल्म भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement