पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल का पिता धमेंद्र के साथ अच्छा बॉन्ड है. धर्मेंद्र, सनी को सीख और सलाह देते रहते हैं. अच्छे कामों के लिए सराहना भी करते हैं. अब धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ट्वीट साझा किया है जिसमें सनी देओल के काम की तारीफ है.
ट्वीट में धर्मेंद्र ने लिखा- "नौकरी समझ कर फर्ज निभाना, सनी बेटे. जीते रहो." दरअसल, धर्मेंद्र ने सनी के लिए ये बात एक खबर को शेयर करते हुए लिखी. धर्मेंद्र ने जो खबर साझा की थी उसके मुताबिक़ सनी देओल की मदद से एक महिला को भारत लौटने में मदद मिली.
धर्मेंद्र ने जो खबर शेयर की है उसमें जिला प्रधान विपिन महाजन के हवाले से यह जानकारी दी गई है पिछले दिनों पंजाब की एक महिला वीना जो कुवैत में फंस गई थी, उसे वापस लाने के लिए परिजनों ने सनी देओल से गुहार लगाई थी.नौकरी समझ कर फ़र्ज़ निभाना, सनी बेटे .God bless you 🤧 pic.twitter.com/axIJbuW7lQ
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) July 25, 2019
इस मुद्दे पर सनी देओल ने भारतीय एंबेसी के सहयोग से महिला को कुवैत में ढूंढ निकाला. अब सनी देओल की वजह से वह वापस अपने घर पंजाब आ गई है. इसी से खुश होकर धर्मेंद्र ने सनी की तारीफ की.
बता दें कि सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर गुरदासपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की. उन्होंने यहां कांग्रेस के कैंडिडेट सुनील जाखड़ को मात दी थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म ब्लैंक में देखा गया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं हुई. सनी जल्द ही फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डायरेक्शन में भी हाथ आजमाने वाले हैं. इस फिल्म से उनके बेटे करण देओल अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे.