बॉलीवुड के पॉपुलर बाप-बेटों की जोड़ी एक बार फिर परदे पर दर्शकों को गुदगुदाने वाली है. धर्मेंद्र, बॉबी और सन्नी देओल की फिल्म यमला, पगला, दीवाना फिर से 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इसका टीजर गुरुवार 14 जून को रिलीज होगा.
Three times the dhamaka. Again. Get ready - the madness is about to explode! Teaser of #YamlaPaglaDeewanaPhirse out tomorrow. Stay tuned! ❤@thedeol @iamsunnydeol @aapkadharam #YPDPhirse pic.twitter.com/COsHMd1scQ
— Saregama (@saregamaglobal) June 13, 2018
यमला पगला दीवाना के पिछले दोनों पार्ट हिट रहे हैं. अब एक बार फिर दर्शक इन तीनों स्टार को नई कहानी के साथ परदे पर दिखेंगे. तीनों के फिल्मी पोस्टर भी जारी किए गए हैं.
Main hoon Pagla, naam toh suna hoga ;) Triple dose of ENTERTAINMENT begins today with #YPDPhirSe! @aapkadharam @saregamaglobal @PenMovies @thedeol pic.twitter.com/wbxwT301Gy
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 13, 2018
बता दें कि 'यमला पगला दीवाना फिर से' 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड होगी. अब देखना है कि कौन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारता है.
Race 3 का फनी डबस्मैश Video, बॉबी ने बोला डेजी का डायलॉग
Hope you are ready for the madness to take over your mind and body! Teaser of #YamlaPaglaDeewanaPhirse out tomorrow. Stay tuned! ❤@iamsunnydeol @thedeol @aapkadharam #YPDPhirse pic.twitter.com/b0UZKj4UUp
— Saregama (@saregamaglobal) June 13, 2018
देओल तिगड़ी की ये फिल्म यमला पगला दीवाना सीरीज की तीसरी फिल्म है. फिल्म से धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी और बॉबी देओल फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार है. सलमान एक्टर धर्मेंद्र की बहुत इज्जत करते हैं और इसलिए अपनी ओर से फिल्म को प्रमोट करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.