scorecardresearch
 

कमबैक फिल्म में ऐसा है ईशा देओल का Look, बनीं बंगाली दुल्हन

ईशा देओल शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' से फिल्मों में कमबैक कर रही हैं. उन्होंने मूवी से अपना लुक शेयर किया है.

Advertisement
X
ईशा देओल
ईशा देओल

Advertisement

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल, राम कमल मुखर्जी की शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' से कमबैक कर रही हैं. उन्होंने इंस्टा अकाउंट पर मूवी से अपना लुक शेयर किया है. फोटो में वे बंगाली दुल्हन के गेटअप में नजर आ रही हैं.

फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- Launched my Bengali bridal look from @ramkamalmukherjee film #Cakewalk yesterday in Kolkata. It was fun interacting with media. 🙏🏼 #styledby @kareenparwani.

Launched my Bengali bridal look from @ramkamalmukherjee film #Cakewalk yesterday in Kolkata. It was fun interacting with media. 🙏🏼 #styledby @kareenparwani

A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on

ये है ईशा देओल की बेटी का नाम, नानी हेमा मालिनी ने किया खुलासा

बता दें, 22 मिनट की इस फिल्म में वे एक शेफ की भूमिका में दिखेंगी. मीडिया को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा, "मुझे सही दिखने में लगभग 3 घंटे लग गए. मेरे निर्देशक रामकमल को धन्यवाद, जो हर विवरण को लेकर बहुत खास थे." केकवॉक आभ्रा चक्रवर्ती द्वारा सह-निर्देशित और दिनेश गुप्ता, शेलेंद्र कुमार, अरित्रा दास द्वारा प्रोड्यूस की गई है.

Advertisement

First look @cakewalkthefilm #posterlaunch

A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on

On the auspicious occasion of Gudi Padwa, Ugadi, Cheti Chand and Navraatri, I am happy to reveal the first look of my short Hindi feature #Cakewalk. Produced by Dinesh Gupta, Shailendra Kumar and @imaritrads , the film is directed by @ramkamalmukherjee and Abhra Chakraborty. Do wish us luck for this new endeavour 🙏🏼❤️

A post shared by Esha Deol (@imeshadeol) on

अगर हेमा मालिनी के रिश्ते अच्छे रहे हैं तो इन मौकों पर कहां थे सनी देओल?

ये शॉर्ट फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी. इससे टीवी एक्टर तरुण मल्होत्रा और अनिंदिता चटर्जी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. ईशा ने गुड़ी पड़वा के खास मौके पर केकवॉक के पोस्टर को शेयर किया था. ईशा आखिरी बार 2015 में आई फिल्म ‘किल देम यंग’ में नजर आईं थी.

Advertisement
Advertisement