फिल्म जगत के एक और परिवार में शादी की शहनाई गूंजने वाली है. खबरों पर यकीन करें तो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दूसरी बेटी अहाना रविवार 2 फरवरी को
अपने मंगेतर वैभव वोरा से शादी कर लेंगी. वैभव दिल्ली के रहने वाले हैं.
वैभव वोरा और अहाना देओल
शुक्रवार को शुक्रवार को हेमा के जुहू वाले बंगले में अहाना की मेहंदी की रस्म हुई. पूरा देओल परिवार इस मौके पर पहुंचा. धर्मेंद्र भी यहां मौजूद थे. अहाना और एशा ने कलरफुल लहंगा चोली पहन रखी थीं. इन्हें मशहूर डिजाइनर नीता लल्ला ने डिजाइन किया था. हेमा लाल साड़ी में हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं. एशा के पति भरत तख्तानी भी पहुंचे.
बताया जा रहा है कि शनिवार को एक ग्रैंड फाइव स्टार होटल में संगीत समारोह होना है. सूत्र की मानें तो अपनी बहन की शादी से उत्साहित ऐशा अपने हिट नंबर 'धूम मचा ले' पर परफॉर्म भी कर सकती हैं.