scorecardresearch
 

ड्रीम कैचर से हॉलीवुड में एंट्री करेंगे धर्मेंद्र, कहा- चैलेंज मुझसे डर जाता है

धर्मेंद्र शॉर्ट फिल्म 'ड्रीम कैचर' से हॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने आजतक से खास बातचीत में अपने दिल की बात सामने रखी...

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

Advertisement

250 से भी ज्यादा फिल्में और 5 दशकों से भी लंबा करियर... कभी हीमैन तो कभी यमला पगला दीवाना तो कभी वीरू... ये तमाम नाम भले ही पर्दे पर निभाए गए उनके किरदारों का तोहफा हो लेकिन इतने सालों बाद भी उनकी शख्सियत ऐसी है कि इतना उम्र दराज होने के बाद भी फिल्मकार उनको फिल्मों में कास्ट करने का दम दिखाते हैं.

या यूं कहें कि आज भी निर्माता-निर्देशक फिल्म में उनकी मौजूदगी भर को फिल्म का सक्सेस फॉर्मूला मानते हैं. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के गरम-धरम धर्मेन्द्र की.

हॉलीवुड में डेब्यू:
धर्मेन्द्र अपने करियर की पहली हॉलीवुड फिल्म में बहुत जल्द नजर आने वाले हैं. 'ड्रीम कैचर' नाम से बनने वाली फिल्म में धर्मेन्द्र लीड रोल में दिखेंगे. पहली इंडो-वेस्टर्न फिल्म में काम कर रहे धर्मेन्द्र इन दिनों पूरी टीम के साथ गुड़गांव में शूटिंग कर रहे हैं.

Advertisement

जब धर्मेंद्र ने अभय देओल को मारा थप्पड़...

कैसा है रोल:
दिलचस्प बात यह है कि ये एक शॉर्ट फिल्म होगी. फिल्म में धर्मेन्द्र पिता के रोल में हैं. इस उम्र में भी इतने अलग और चैलेंजिंग किरदार को करने का जुनून कहां से आता है एक एक्सक्लूसिव बातचीच में धर्मेन्द्र ने बताया- 'मैं चैलेंज से नहीं, चैलेंज मुझसे डर जाता है. मैं आज भी सीख रहा हूं, मैं आज भी सेट पर एक न्यूकमर की तरह जाता हूं. मैं यह सोच कर रोल नहीं करता कि दर्शकों को पसंद आएगा या नहीं, मुझे रोल अच्छा लगता है इसलिए करता हूं.'

3 बड़े स्टार हेमा से करते थे प्यार, जानें धर्मेंद्र से क्यों की शादी

बताई दिल की बात:
81 साल की उम्र में भी धर्मेन्द्र अपने कैरेक्टर के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. उनका दावा है कि आने वाली कई जेनेरेशन उनको उनके काम की वजह से याद करेंगी. उन्होंने बताया- मुझे दिल जीतना आता है. मुझे दर्शकों से बहुत प्यार मिला है. मैं अपने आपको सौभाग्यशाली समझता हूं, चाहे जितनी जेनेरेश्न आएं कोई मुझे दिल से नहीं निकाल पाएगा. फिल्म 'ड्रीम कैचर' को शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर्स भेजने की भी तैयारी है उसके बाद फिल्म को ग्लोबली रिलीज किया जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement