बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की यह तस्वीर देखकर आप चौंक जाएंगे. इस तस्वीर में वह
पूर्व कानून मंत्री और देश के सबसे महंगे वकील राम जेठमलानी के साथ 'लिप-लॉक' करते नजर आ
रहे हैं.
यह तस्वीर कहां की है, इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है. पर बताया जा रहा है कि राम जेठमलानी के जन्मदिन के जश्न के दौरान यह तस्वीर ली गई. जेठमलानी का जन्मदिन 14 सितंबर को होता है. यानी यह कुछ महीनों पुरानी तस्वीर है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसके चर्चे खूब हो रहे हैं. ट्विटर पर बहुत सारे लोग इसे कमेंट्स के साथ साझा कर रहे हैं.
90 साल के जेठमलानी बीजेपी में रहे हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह देश के कानून मंत्री थे. 78 साल के धर्मेंद्र भी बीकानेर से बीजेपी सांसद रहे हैं. वह अपने करीबियों से बहुत प्यार करते हैं और उनका प्यार जताने का तरीका भी अनोखा है. लेकिन ट्विटर पर हो रही टिप्पणियों से लगता है कि लोगों को उनका यह तरीका पसंद नहीं आया.
ट्विटर पर उड़ाई गई दोनों की खिल्ली
Can the kiss
between Dharmendra and Ram Jethmalani get any more
passionate? http://t.co/3OsJH3y0YM
— redditindia (@redditindia) January 17, 2014
Actress reveals too much in saree; Dharmendra
kisses Jethmalani on lips; huge age gap between superstars
and girlfriend #TimesOfIndia #NEWS
— Prudence
McPrude (@MihikaW) J
anuary 23, 2014