scorecardresearch
 

धर्मेंद्र को याद आए पुराने दिन, शेयर किया बीते जमाने का स्पेशल वीडियो

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर करीब दो मिनट लंबा एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो काफी पुराना है और इसमें उस जमाने के सभी स्टार सेलेब्रिटी नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र 6 दशकों से फिल्मों में सक्रिय हैं. आज भी वे किसी ना किसी रूप में फिल्मों में अपनी अपीयरेंस देते रहते हैं. हालांकि उम्र के इस पड़ाव पर वे अब बहुत कम ही नजर आते हैं. मगर अपने साथी अमिताभ बच्चन की तरह ही धर्मेंद्र भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अपनी भावनाएं साझा करते रहते हैं. इस बार एक्टर ने अपनी भावनाएं एक बहुत पुराने और रेयर वीडियो को शेयर करते हुए व्यक्त की है. वीडियो में कई सारे पुराने स्टार्स नजर आ रहे हैं.

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर करीब दो मिनट लंबा एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो काफी पुराना है और इसमें उस जमाने के सभी स्टार सेलेब्रिटी नजर आ रहे हैं. सिनेमा प्रेमी के लिए ये वीडियो किसी धरोहर से कम नहीं. धर्मेंद्र ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है- ''मेरे ख्वाबों की एक झलक.'' वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट है और इसमें अधिकतर 50 और 60 के दशक के स्टार्स नजर आ रहे हैं.

Advertisement

दिव्या खोसला का ट्रोल्स को जवाब- गुस्सा थूक दो, वरना नाक फूल जाएगी

आमिर का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, परिवार का टेस्ट नेगेटिव, मां के लिए मांगी दुआ

ब्लैक एंड व्हाइट एरा के सुपरस्टार्स

क्रोनोलॉजी की बात करें तो वीडियो में सबसे पहले गुरूदत्त नजर आ रहे हैं. इसके बाद लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी नजर आते हैं. फिर राजेंद्र कुमार, राज कुमार और दिलीप कुमार समेत कई सारे सेलिब्रिटी वीडियो में नजर आ रहे हैं. वीडियो यूं तो किसी अवॉर्ड सेरेमनी या फंक्शन का प्रतीत हो रहा है. मगर किस इवेंट का ये वीडियो है उस बारे में जानकारी अभी सामने नहीं आ रही है. वीडियो प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि ये वीडियो इस बात का प्रमाण था कि पुराने समय में भी किस तरह से स्टार्स एक दूसरे के साथ पार्टी करते थे और अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लेते थे. वीडियो में अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकजुट होते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement